अन्य खबर
पार्षद नरेन्द्र देवांगन के कर कमलों से हुआ अभिषेक कंप्यूटर का शुभारंभ,
कोरबा, वॉर्ड क्रमांक 16 के पार्षद और भाजयुमो के जिला महामंत्री नरेंद्र देवांगन ने आगारखार जमनीपाली में अभिषेक विनोद कुमार के नवीन संस्थान अभिषेक कम्प्यूटर के शुभारंभ अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि सम्मिलित हुए, फीता काटकर अभिषेक कंप्यूटर का उद्धघाटन कर संचालक विनोद को शुभकामनाए प्रेषित किए।