कोरबा में 17 टुकड़ों में मिली लाश का आज हो सकता है खुलासा,
कोरबा, बुधवार को चौकी चैतमा के गोपालपुर स्थित जलाशय से पानी के अंदर 4 बोरी 1 बैग में मिले लाश की लगभग शिनाख्त कर ली है, लाश 17 टुकड़ों में मिली थी, लाश को देख कर लग रहा था की बेरहमी से हत्या करने के बाद पानी में लाकर फेका गया है ताकि पानी में सड़ कर नष्ट हो जाए और मामला यही दब जाए, लेकिन पानी भी हत्यारों का साथ नही दी और लाश उपर आने से मामले का खुलासा हो गया, मृतक वसीम सऊदी अरब में सेफ्टी डिपार्टमेंट में कार्य करता था जिसकी पहचान उसके भाई ने कर ली है, हत्या के कारणों की जांच के साथ पुलिस हत्यारे तक लगभग पहुंच गई हैं, सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा हुआ हो सकता है, आज शाम तक पुलिस प्रेसवार्ता में इस बात का खुलासा कर सकती है, कोरबा में इस तरह का पहला हत्या का मामला आया है जिसमे लाश को 17 टुकड़ों में काट कर बोरी और बैग में भर कर ठिकाने लगाया गया था, लाश को पानी में ठिकाने लगाने के साथ ही बोरी और बैग में पत्थर का उपयोग किया गया था जिससे लाश के टुकड़ों से भरी बैग पानी में उपर न आए,
कहते है न की गलती कितनी भी छुपा लो एक न एक दिन उपर आ ही जाता है इसी प्रकार बैग बोरी उपर आ जाने से मामले का खुलासा हो गया,
पुलिस अधीक्षक कोरबा के मार्गदर्शन और थाना प्रभारी पाली एवं चौकी प्रभारी चैतमा के साथ कोरबा पुलिस की साइबर यूनिट, इस हत्या कांड को सुलझाने में की गई मेहनत रंग लाई और पुलिस ने इस मामले को जल्द सुलझा लिया है
हत्या किस कारण से की गई, हत्यारा कौन है……? इस बात का खुलासा जल्द पुलिस के द्वारा किया जायेगा,