अन्य खबर

वार्ड न.14 पंप हाउस में निगम अमले के साथ आए महापौर को पूर्व एल्डरमैन एस मूर्ति ने खरी खोटी सुनाई और वादे याद दिलाए,

WhatsApp Image 2024-03-09 at 21.00.10
WhatsApp Image 2024-08-14 at 22.04.50
WhatsApp Image 2024-08-14 at 19.56.51
WhatsApp Image 2024-08-14 at 19.56.49
WhatsApp Image 2024-08-14 at 19.56.46
WhatsApp Image 2024-08-14 at 19.56.45
WhatsApp Image 2024-08-14 at 19.56.43
WhatsApp Image 2024-08-14 at 19.56.40
WhatsApp Image 2024-08-14 at 19.56.36
previous arrow
next arrow
Shadow

कोरबा,

वार्ड क्रमांक 14 पंप हाउस में स्वच्छता पखवाड़ा के तहत एस.ई.सी.एल और नगर पालिका निगम के उनके अमले साथ आकर महापौर राजकिशोर प्रसाद वार्ड में स्वच्छता पखवाड़ा कार्यक्रम की शुरुआत कर रहे थे,कार्यक्रम स्थल के पास उपस्थित पूर्व एल्डरमैन एस मूर्ति को भी आने को कहा इतने में उन्होंने मना कर दिया!

कार्यक्रम की औपचारिकता समाप्ति के बाद एस मूर्ति ने उनके वार्ड के साथ किए गए धोखा और अनदेखी का भरास को रोक नहीं पाए और इसका कारण था कि पूर्व वेल्डरमैन एस मूर्ति ने इनको जीताने के लिए वार्ड में पूरी कमान संभाले हुए थे और अपने कार्यकर्ताओं को साथ लेकर कई वादा करके इन्हें जीत दिलाई थी!
सीधे शब्दों में वरिष्ठ कांग्रेस नेता एस मूर्ति ने महापौर राजकिशोर प्रसाद को कहा कि वार्ड में इस तरह का प्रचार प्रसार करने से कोई फायदा नहीं है वार्ड में मुझे लोग चुनाव के समय किए गए वीडियो को भेजते हैं,और कई सवाल करते हैं इसका जवाब कौन देगा!

हमने और हमारे कार्यकर्ताओं ने कहा था 700 करोड़ का ताला का चाबी हमारे वार्ड में होगा, हमने कहा था कि यहां गार्डन का निर्माण होगा, हमने यह भी कहा था दोनों दशहरा मैदान में बाउंड्री वॉल किया जाएगा, नहर झोपड़ी पारा में पुलिया का हमने कहा था,चारों आंगनबाड़ी केंद्र का सौंदर्यकरण हो जाएगा, महिला समूहो को काम मिल जाएगा, वार्ड के युवा बेरोजगारों को निगम में काम मिल जाएगा,इतना ही नहीं नवा पंप हाउस और सुघर पंप हाउस का सपना दिखाया था,और भी कई वादे किए हैं!
आप सिर्फ साफ सफाई और रोड नाली बनाकर अपनी उपलब्धि ना बताएं यह सफलता पूर्ण निरंतर सालों साल चलने वाला कार्य है!
अन्य वार्ड के लोग भी मुझे कॉल करके कहते हैं कि कैसे आदमी को आप लोंगो ने अपने वार्ड से जीता दिया, जिनको कोरबा नगर निगम का महापौर बना दिया गया है!
फिर भी महापौर ने जवाब देते हुए अपने पुराने आदत अनुसार संतावना देते हुए कह रहे थे कि सब होगा इतने पर पूर्व एल्डरमैन भड़कते हुए कहा कि अब क्या करेंगे दो माह में आचार संहिता लग जाएगा उसके बाद आपका कार्यकाल ही खत्म हो जाएगा मेरे वार्ड वासियों को अब तो गुमराह करना बंद कर दें!
इस दौरान वार्ड के कांग्रेस कार्यकर्ता,एस.ई. सी. एल और निगम का स्वच्छता अमला,ठेकेदार और वार्डवासी मौजूद रहे!

Jitendra Dadsena

75% LikesVS
25% Dislikes

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button