अरविंद केजरीवाल को मिली जमानतपदाधिकारी कार्यकर्ताओं ने मुंह मीठा करा कर दी एक दूसरे को बधाई
कोरबा:आम आदमी पार्टी राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल को अंतरिम जमानत मिलने से पार्टी पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं में हर्ष का माहौल है ।जमानत मिलने की खुशी को लेकर आम आदमी पार्टी कोरबा के द्वारा घंटाघर के निकट कार्यकर्ताओं व पदाधिकारी ने एक दूसरे को गुलाल लगाकर व मुंह मीठा करा कर बधाई दी ।कार्यकर्ताओं ने अरविंद केजरीवाल तुम संघर्ष करो हम तुम्हारे साथ हैं का नारा बुलंद किया ।इस मौके पर जिला सचिव शत्रुघन साहू ने कहा कि सत्य परेशान हो सकता है ,पर पराजित नहीं हो सकता ।श्री केजरीवाल को जमानत मिलने से इंडिया गठबंधन और मजबूत होगा ।महिला विंग जिला अध्यक्ष प्रतिमा सिन्हा ने कहा कि अरविंद केजरीवाल आग में तप कर सोने के समान हो गए हैं ।जिसका सकारात्मक परिणाम आने वाले चरणों के मतदान पर पड़ेगा । इस अवसर पर एसटी विंग जिला अध्यक्ष जलाल राठिया ,महिला विंग उपाध्यक्ष शालिनी वाडोकर ,कोषाध्यक्ष आनंद सिंह के अलावा सुदर्शन सिंह राठिया, नरेश रतिया ,लोचन कुमार राठिया ,गुरुवार सिंह बघेल ,सुंदरलाल राठिया, धनीराम राठिया ,योगेश राठिया आदि की उपस्थिति रही।