महापौर के वार्ड में नेताप्रतिपक्ष हितानंद की सक्रियता से भाजपा को लाभ होता दिख रहा। जबकि कांग्रेस को महापौर के कारण बड़ा नुकसान संभावित,
कोरबा जिले में चुनाव प्रचार अभियान तेज हो गया है वही कोरबा नगर निगम में महापौर के वार्ड में नेता प्रतिपक्ष की सक्रियता से भाजपा को बढ़त मिलती दिख रही है इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है की शनिवार शाम को पंप हाउस झोपड़ी पारा में भाजपा प्रत्याशी सरोज पांडेय के लिए जनता से समर्थन मांगने निकले हितानंद को लोगो का प्यार आशीर्वाद मिलता दिखा वही दूसरी तरफ दो घंटे बाद कांग्रेस की लोक सभा प्रत्याशी की रात 9 बजे लगभग सभा हुई जिसमे लोगों ने उन्हें जमकर खरी खोटी सुनाई 5 साल के कार्यकाल में लापता तक की बात जनता उनसे कह रही थी वही महापौर के वार्ड में कार्य नही होने से जनता रुष्ठ नजर आ रही है जिसका खामियाजा कांग्रेस को भुगतना पड़ सकता है विधान सभा चुनाव में पंप हाउस की जनता ने कांग्रेस प्रत्याशी जयसिंह अग्रवाल को भी अपना समर्थन नही दिया था जिससे महापौर के वार्ड में भी कांग्रेस को बढ़त नही मिल पाई थी इसी प्रकार क्या अब भी पंप हाउस में कांग्रेस को बढ़त मिलती है या नही देखने की बात होगी,
क्या पंप हाउस से महापौर राजकिशोर प्रसाद बने थे जयसिंह की नाव में छेद करने वाले? जिस प्रकार जयसिंह की नाव में छेद किए थे उसी प्रकार क्या ज्योत्सना महंत की नाव में भी छेद करेंगे महापौर…?