राजकिशोर प्रसाद का जाति प्रमाण पत्र निलंबन आदेश होने के उपरांत निर्वाचन शून्य करने ऋतु चौरसिया ने लिखा पत्र।
कोरबा के परिवहन नगर के वार्ड क्र 13 पार्षद ऋतु चौरसिया ने महापौर के जाति को लेकर बार बार अपील की और हार नही मानी और इसी का नतीजा है की आज महापौर के जाति प्रमाण पत्र को शून्य घोषित कर दिया गया है ऋतु चौरसिया ने महापौर का निर्वाचन शून्य करने की मांग की है
ऋतु चौरसिया के द्वारा कलेक्टर को लिखे पत्र के अंश
महापौर राजकिशोर का जाति प्रमाण पत्र जिला स्तरीय जांच समिति ने निलंबित कर दिया है और उच्च संचालन एवं स्दस्य सचिव उच्च स्तरीय छानबीनः समिति को प्रेषित कर दिया गया है चूकि महापौर पद एवं वार्ड 14 पार्षद पद अन्य पिछडा वर्ग के लिए आरक्षित था। जिस पर महापौर राजकिशोर प्रसाद द्वारा महापौर निर्वाचित हुए थे। जिस पर मेरे द्वारा छानबीन समिति में फर्जी दस्तावेज के आधार पर कलेक्टर महोदय को शिकायत की थी जिस पर संज्ञान देते हुए दिनांक 18/03/2024 को पत्र कमांक 1266 / अविअ/जां.स./2024 को आदेश पारित हुआ जिस पर राजकिशोर की जाति प्रमाण पत्र को निलंबित किया गया तथा राजकिशोर प्रसाद द्वारा किसी भी
प्रकार के हित एवं लाभ उपयोग करने के लिए प्रतिबंधित किया गया।
महापौर के निर्वाचन उच्य स्तरीय जांच तक शून्य कर उनको नगर निगम कार्यालय मे जनप्रतिनिधि के रूप मे प्राप्त समस्त अधिकार एवं लाभ से रोक लगा दी जाए।