कोरबा लोकसभा चुनाव में किसका रहेगा पलड़ा भारी
कोरबा लोकसभा चुनाव में गिनती के दिन बचे है और अभी से राजनीति की सुगबुगाहट सुनाई देने लगी है इस बार मैदान में आर या पार की स्तिथि होगी या एक पक्षीय फैसला देखने को मिलेगा जनता ने जिस प्रकार अभी विधान सभा चुनाव ए बदलाव लाया क्या ऐसा बदलाव लोक सभा में भी देखने को मिलेगा कोरबा लोकसभा में 8 विधानसभा है जिसमे 6 सीट में भाजपा के विधायक है तो 1 सीट कांग्रेस और 1 सीट गोंगपा के है इससे ऐसा प्रतीत हो रहा है की इस बार लोकसभा में कही न कही उम्मीद जताई जा रही है की भाजपा विजयी होकर आयेगी, भाजपा की राजनीतिक गलियारों में अभी चर्चा में नाम भी चल रहे है चाय की चुस्कियों के बीच में लोग तरह तरह के कयास लगा रहे है वर्तमान सांसद श्रीमती ज्योत्सना चरण दास महंत और विधानसभा चुनाव में मिली हार के बाद जय सिंह अग्रवाल लोकसभा में किस्मत आजमाने की बात सुनाई देने लगी है लेकिन कार्यकर्ता किसी नए चेहरे को लोकसभा में मौका देने की बात दबी जुबानी बोल रहे है
भाजपा से नेताप्रतिपक्ष हितानंद अग्रवाल और जोगेश लांबा के नामों पर भाजपा के कार्यकर्ता मोहर लगा रहे है विधान सभा चुनाव में मिली जीत के बाद भाजपा के कार्यकर्ता उत्साह से भरे स्वर में कहते है टिकट किसी को भी मिले जीतेगा तो भाजपा ही, वही कांग्रेस के कार्यकर्ता मिली हार को भुनाने में अपने लोगो पर ही आरोप प्रत्यारोप लगा रहे है कार्यकर्ताओं के आपसी मनमुटाव का नतीजा कांग्रेस को भारी पड़ सकता है
कोरबा लोकसभा में विधानसभा
कोरबा, कटघोरा, पाली-तानाखार,रामपुर,मरवाही, बैकुंठपुर, मनेन्द्रगढ़, भरतपुर-सोनहत
चुनाव के रिजल्ट की घोषणा आने पर पता चलेगा किसको मिलेगा ताज, अभी तो टिकट को लेकर संशय बरकरार है
चाय की चुस्कियों के साथ खबर का आनंद ऐसे ही लेते रहे, चुनाव को लेकर पल पल की खबर हम आप तक पहुंचाएंगे,