टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता जितने वाले टीम को मिलेगा 1 लाख का पुरुस्कार।
कोरबा उर्जाधानी की पहचान यू तो कोयले, बिजली और संयंत्रों से होती है लेकिन कुछ ऐसे भी काम है जो कोरबा को अलग पहचान दिलाते है
पलेरिया वार्ड प्रीमियम लीग 2024 रात्रिकालीन क्रिकेट प्रतियोगिता भी इनमें से एक है
इस प्रतियोगिता की खासियत यह है कि इसमें विजेता क्रिकेट टीम को 1 लाख रुपये का पुरस्कार दिया जाएगा और द्वितीय पुरुस्कार 51,000 इक्यावन हजार का ढिया जाएगा इसी के साथ मैन ऑफ द सीरीज 5100 रुपये दिया जाएगा।
क्रिकेट प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए 25 जनवरी अंतिम दिन है क्रिकेट प्रतियोगिता 27 जनवरी से प्रारंभ होगी,
एंट्री शुल्क 2100 रुपये लिए जाएंगे।
यह क्रिकेट प्रतियोगिता 15 ब्लॉक दशहरा मैदान में खेला जाएगा।
यह मैच टेनिस बॉल से खेला जाएगा।
एक वार्ड से एक ही टीम शामिल हो सकती है और खिलाड़ी एक वार्ड के होने अनिवार्य है
क्रिकेट प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए अंशु पलेरिया 7067777709, असलम खान 8839686029, विक्की चौरे 8103033301 से सम्पर्क कर सकते है
अंपायर का निर्णय सर्वमान्य होगा