कोरबा जिला अस्पताल में मरीजो का हो रहा सफल ईलाज, ओपीडी में लग रही लंबी कतार,
कोरबा एक समय ऐसा था कि लोग जिला अस्पताल जाने के नाम से कतराते थे लेकिन अभी वर्तमान में जिस प्रकार लोगो का सफल इलाज हो रहा है इससे ऐसा लगता है की लोग प्राइवेट हॉस्पिटल की तरफ जाना भूल गए है,
प्राइवेट हॉस्पिटल के भारीभरकम बिल के बोझ से दब जाते थे , अब वही इलाज के लिये लोग जिला अस्पताल की तरफ जाने लगे है इसकी गवाही ओपीडी में लगने वाली भीड़ है दिनांक 28 नवंबर को 701 ओपीडी की पर्चियां काटी गई है प्रतिदिन 650 से 1000 ओपीडी की पर्चियां काटी जा रही है निम्न शुल्क में अच्छी सुविधा मिलने से लोग अब जिला अस्पताल आने लगे है
आज सभी प्रकार की जटिल से जटील बीमारी का इलाज जिला अस्पताल में हो रहा है जिला अस्पताल आधुनिकता की दौड़ में शामिल हो गया है पहले ए-क्सरे रिपोर्ट के लिए लोगो को 12 घंटे का समय लगता था अब 30 मिनट से भी कम समय मे रिपोर्ट मिल जाता है
रविकांत जाटवर ने बताया कि 65 लाख की लागत से आधुनिक मशीनों के संचालन के लिए विधुत कनेक्शन पूरे अस्पताल का कराया जा रहा है जिससे सभी मशीनें सुचारू रूप से चल सके आने वाले कुछ दिनों में कार्य पूर्ण हो जाएंगे,
गंभीर से गंभीर बीमारी का जल्दी रिपोर्ट मिलने से इलाज में आसानी होगी,
गर्भवती महिलाए जो सोनोग्राफी करवाने आती है उनके बैठने की उचित व्यवस्था के लिए 10 कुर्सी जिसमे 30 लोग आसानी से बैठ सके इसकी व्यवस्था की गई है इसी प्रकार एक्सरे रूम के बाहर भी कुर्सी की व्यवस्था की गयी है
व्यवस्था बढ़ने और सफल इलाज से जिला अस्पताल एक नया आयाम रचने की ओर अग्रसर हो रहा है अभी वर्तमान में जनवरी 2024 से मेडिकल कॉलेज के छात्र छात्राओं का जिला अस्पताल में ट्रेनिंग होगा जिससे स्टाफ की कमी दूर हो जाएगी और जिला अस्पताल में एक नया अध्याय शुरू होगा।