पट्टे का कांग्रेसीकरण न कर पाने के कारण तिलमिलाए कांग्रेसी। वार्ड पार्षद ऋतु चौरसिया के संबधित फर्जी न्यूज बना लगा रहे आरोप।
कोरबा :- पट्टा वितरण शिविर में जिस तरह कार्य हो रहे है उनसे असंतुुष्ट नजर आ रही वार्ड पार्षद ऋतु चौरसिया ने अपने ऊपर लगाए जा है आरोपो को निराधार बताया है उन्होने बताया कि पट्टा वितरण शिविर में सुबह से शाम तक उपस्थित रही और इस प्रकार से कोई भी घटना नही हुई है जैसा कि मीडिया मे खबर बना चलाया जा रहा है वार्ड 13 के मात्र 138 लोगो का नाम सूचि मे है इसकी जानकारी के लिए ऋतु चौरसिया शिविर में पहुँची थी क्यो की वार्ड मे पट्टा के लिए प्रतिक्षारत परिवार क संख्या कही ज्यादा है जिनका पट्टा सूची में नाम नही है
भाजपा के जन बल के प्रत्याशी से डर के कांग्रेसी अपनी हार को सोच कर बौखला गए है और अनर्गल बाते करने लग गए है
पार्षद पट्टा देने का विरोध नहीं कर रहे, लेकिन पट्टा सभी मोहल्ले वासी को उपलब्ध हो । 15बलाक मे झरना पारा एवं गुरू द्वारा पीछे मोहोल्ला में पट्टा केवल 138 हितग्रही को ही दिया जा रहा है।
15ब्लाक पट्टा सूचि मे केवल 138 नाम है जबकी इन मोहोल्लो मे रहवासियो की संख्या कही ज्यादा है जो वर्षो से निवास कर रहे है।ऐसे मे अधूरी लिस्ट एवं अन्य लोगो की चिन्ता करते हुए संज्ञान लेने ऋतु चौरसिया पट्टा शिविर मे पहुंची एवं दिन भर अपना समय शिविर मे आये वार्ड वासियो को जानकारी देते हुए दिया।
कोरबा में कांग्रेस का 15 साल से फैला साम्राज्य कांग्रेसियों को अब खत्म होता दिख रहा है यही कारण है कि वह भाजपा के सीधे-साधे एवं सरल व्यक्तित्व के धनी प्रत्याशी जो जन बल के मुद्दे को आगे करते हुए मैदान में है, जिससे धन बल वालों को अपनी हार नजर आ रही है और उनको अपना 15 वर्षों का साम्राज्य खत्म होता दिखाई दे रहा है जिसके कारण वह तिलमिला गए और मीडिया में भ्रामक जानकारी देते हुए लोगों को भ्रमित कर रहे हैं, गौर करने योग्य है की 15ब्लाक मे केवल 138हितग्राही का नाम पट्टा सूचि मे है। जन कल्याणकारी योजना में पट्टा सभी को उपलब्ध हो ।कहीं ना कहीं आधा अधूरा और कम भूभाग का पट्टा वितरण कर कांग्रेसियों द्वारा चुनावी लाभ लेने की कोशिश की जा रही है, और चुनाव के पहले ही इनका पट्टा वितरण करने की याद आई है
कांग्रेसियों द्वारा मीडिया में यह छपवाया जा रहा है कि ऋतु चौरसिया कलेक्ट्रेट में पट्टा नहीं देने पट्टा वितरण पर रोक लगाने का ज्ञापन सौपा है जनकल्याणकारी योजना से भाजपाई परेशान है, जबकि अपने पार्षद दल के साथ ऋतु चौरसिया ने पट्टा वितरण को कांग्रेसीकरण करने से रोक लगाने आवेदन दिया था जिसके कारण आज अधिकारियों की मौजूदगी में पट्टा का फार्म भरवाने एवं जमा करने का कार्य किया गया जिसमें ऋतु चौरसिया वहां दिनभर मौजूद रही और कांग्रेसियों के मंसूबे को नाकाम किया जिसके कारण वह तिलमिला गए और मीडिया मे गलत जानकारी देकर भ्रम फैलाया जा रहा है की ऋतु चौरसिया पट्टा वितरण में खलल डाल रही थी लोगों ने घेरा और वह उल्टे पांव भाग खड़ी हुई जो पूरी तरह गलत है ऋतु चौरसिया वहां दिनभर मौजूद रही उल्टे पांव भागने का काम तो इनके कांग्रेसी नेता करते हैं जो कल कुआं भट्ठा में समाज का बंटवारा कर राजनीतिक लाभ लेने पहुंचे हुए थे जिसे वार्ड वासियों ने घेर कर खरी खोटी सुनाई और उन्हें उल्टे पांव भागना पड़ा ।