नेता प्रतिपक्ष हितानंद ने कटघोरा पहुँच कर जिला बनाने का किया समर्थन, राज्य सरकार को दी चेतावनी
कोरबा :- कटघोरा जिला बनाने को लेकर अब भाजयुमो प्रदेश कार्यसमिति सदस्य उत्तम रंधावा 22 अगस्त से आमरण अनशन पर बैठें हुए है, आज नेता प्रतिपक्ष हितानंद अग्रवाल ने कटघोरा पहुँच कर उत्तम रंधावा का समर्थन किया |
नेता प्रतिपक्ष हितानंद अग्रवाल ने कटघोरा विधायक पुरषोत्तम कंवर सहित प्रदेश के मुख्यमंत्री से पूछा कहा गया तेरा वादा, श्री अग्रवाल ने कहा कि कटघोरा के विधायक ने 2018 के विधानसभा चुनाव के दौरान घोषणा पत्र में वादा किया था कि कटघोरा को जिला बनायेंगे आज सरकार के 5 साल पूरा होने में 3 माह बचे है, 1 माह बाद आदर्श आचार सहिंता लग जाएगी तो विधायक जी आपका वादा कहा हैँ आप वादा भी चुनावी जुमला रहा, जनता आपको माफ माफ नहीं करेगी, आने वाले दिनों में विधानसभा चुनाव में जनता कटघोरा सहित पूरे प्रदेश से कांग्रेस को उखाड़ फेंकने दृणसंकल्पित हैं, आने वाले समय मे कटघोरा जिला बनाओ आंदोलन और भी तेज होगा जिसकी जिम्मेदारी स्थानीय विधायक की होगी |
इस दौरान जिला योजना समिति सदस्य पार्षद कमला देवी बरेठ, पूर्व मंडल अध्यक्ष अजय दास वैष्णव, पूर्व एल्डरमैन नरेंद्र वाकड़े, भाजयुमो प्रदेश कार्यसमिति सदस्य बद्री अग्रवाल, माखनलाल बरेठ सहित कार्यकर्ता उपस्थित रहें |