अटल आवास की जनता के साथ सौतेला व्यवहार करने से नाराज नेता प्रतिपक्ष हितानंद अग्रवाल ने सभी अटल आवासों की मरम्मत को लेकर महापौर को दिया ज्ञापन,
कोरबा नेता प्रतिपक्ष हितानंद द्वारा समय समय पर निगम क्षेत्र में व्याप्त समस्याओ को लेकर निगम अधिकारियों सहित महापौर को ज्ञापन दिया जाता रहा है, जिसका फलस्वरूप कार्य निष्पादन हो रहा है, इसी कड़ी में आज हितानंद अग्रवाल के द्वारा महापौर को कड़े शब्दों में अटल आवास की जनता के साथ खड़े होकर अटल आवास की मरम्मत की मांग की है जिससे अटल आवास की जनता को बुनियादी सुख सुविधाएं मिल सके।
नेता प्रतिपक्ष हितानंद अग्रवाल ने बताया कि कोरबा निगम क्षेत्र में बने अटल आवास काफी जर्जर स्थिति में है और दुर्घटनाओं को खुला निमंत्रण दे रहें है, पंप हाउस अटल आवास की जनता में रोष के बाद महापौर द्वारा महापौर मद से अटल आवास का जीर्णोद्धार कराया जा रहा है उसी तरह महाराणा प्रताप नगर, खरमोरा, रविशंकर नगर, राताखार, 15 ब्लाक, शारदा विहार, तुलसी नगर, पुष्प पल्लव दर्री, लाटाखार सहित प्रत्येक अटल आवास की स्थिति अत्यंत दयनीय है कभी भी कोई भी दुर्घटना घटित हो सकती है जो कि अत्यंत चिंताजनक है |
महापौर मद से सभी अटल आवासों का जीर्णोद्धार तत्काल प्रारंभ कराया जायें ताकि वहाँ निवासरत लोग चैन की सांस ले सकें।
पूरे कोरबा निगम के अंतर्गत बने अटल आवास में रह रही कोरबा की जनता के साथ महापौर सौतेला व्यवहार कर रहे है उनके वार्ड में जब महापौर के खिलाफ आंदोलन करने की चेतावनी दी गयी तो महापौर ने आनन फानन में अपने वार्ड में महापौर मद से अटल आवास का मरम्मत प्रारम्भ कर दिया, महापौर मद का लाभ कोरबा जिले के अभी अटल आवासवाशियो को मिलना चाहिए, उनके साथ सौतेला व्यवहार करना अनुचित है अगर महापौर जल्द ही मरम्मत की घोषणा नही करते है तो सभी अटल आवास के नागरिकों के साथ महापौर का घेराव किया जाएगा।