एक निगम ज़ोन कार्यालय ऐसा भी जहाँ रात के अंधेरे में शराबियो और जुआरियों का रहता है जमावड़ा, बोतल और डिस्पोजल चीख चीख कर दे रहे गवाही, भाजपा नेता बद्री अग्रवाल ने प्रभारी पर की कार्यवाही की मांग, जाने कहाँ का है पूरा मामला..???
कोरबा नगर निगम का कोसाबाड़ी जोन कार्यालय इन दिनों जुआरियों और शराबियों का एक सुरक्षित ठिकाना बना हुआ है। शहर के बीच रिहायशी इलाके के इस कार्यालय परिसर के भीतर हर रोज असामाजिक तत्वों व नशेड़ियों की महफिल सजती और रंगीन होती है। सबूत के तौर पर परिसर में जहां तहां बिखरे पड़े बोतल के टुकड़े और डिस्पोजल की भरमार देखी जा सकती है।
आम जनता की सहूलियत के लिए 67 वार्ड में फैले नगर निगम के बड़े इलाके को जोन कार्यालयों में बांट दिया गया है, ताकि लोगों को अपने घर के करीब निकाय प्रशासन की योजनाओं व सुविधाओं का नजदीकी लाभ मिले। इसके विपरीत इस सुविधा का अनुचित लाभ जुआरियों व शराबियों को उपलब्ध कराया जाता है।
कमाल की बात तो यह है कि कोसाबाड़ी जोन कार्यालय में जोन प्रभारी अनिरुद्ध सिंह की नाक के नीचे और उसके संरक्षण में हो रहा है और विभाग को न तो यह सब रोकने में कोई दिलचस्पी है और न ही लोगों की सुरक्षा से कोई सरोकार है।
गौर करने वाली बात होगी कि हजारों घर-परिवारों को यहीं से पीने के पानी की आपूर्ति होती है। ऐसे में पानी टंकी और उसके आस पास किसी अज्ञात व्यक्ति का आना जाना न केवल अनुचित है, अनाधिकृत प्रवेश व गैर कानूनी भी है। इस लापरवाही के लिए कहीं किसी अनहोनी को आमंत्रण न मिल जाए, निगम प्रशासन के लिए यह विचार किया जाना लाज्मी हो जाता है।
भाजपा नेता बद्री अग्रवाल ने कोसाबाड़ी जोन प्रभारी पर कड़ी कार्यवाही करने की मांग की है |