ननकीराम कंवर ने चिर्रा मे मुख्यमंत्री के कार्यक्रम के बाद मीडिया में वायरल खबर की संबंध में अपनी प्रतिक्रिया देते हुए दिया बड़ा बयान।
कोरबा भाजपा के वरिष्ठ आदिवासी नेता रामपुर विधायक छत्तीसगढ़ शासन के पूर्व गृह मंत्री ननकीराम कंवर ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए बताया कि कांग्रेस पूरा देश में समाप्ति की ओर है ऐसे समय में कांग्रेस के लोग स्वतः भाजपा का दामन थाम रहे हैं और कोई कांग्रेसी मानसिकता के लोग सोच रहे हैं कि जिस तरह से नंदकुमार साय जी जैसे आदिवासी नेता भाजपा छोड कांग्रेस में शामिल हो चुके हैं उसी उसी प्रकार से यदि ननकीराम कंवर भी शामिल हो जाएंगे तो यह सोचना पूर्णता गलत है मैं जनसंघ से भारतीय जनता पार्टी को मैं सेवा के रूप में कार्य कर रहा हूं हमने भाजपा पार्टी को सवारने का कार्य किया है तो फिर कांग्रेस में जाने का सवाल ही नहीं उठता। रामपुर विधानसभा में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी का भेंट मुलाकात कार्यक्रम तय हुआ था जिसका निमंत्रण मुझे आज सुबह प्राप्त हुआ है तब मैं कार्यक्रम में शामिल होकर क्षेत्र की समस्या से मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को अवगत कराया हूं। जानकारी मिली है कि भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं को पुलिस ने घर से ही नजर बंद कर थाने में सुबह से शाम तक बैठा कर रखे रहा जबकि आज का कार्यक्रम मुख्यमंत्री जी का शासकीय कार्यक्रम था ना कि किसी कांग्रेस पार्टी का कार्यक्रम था इस तरह कृत का निंदा करते हैं ।