अन्य खबर

अटलवास की मरम्मत, महापौर की चुनावी वादे खोखले साबित, लोग अपनी बाइक गिरवी रखकर अटल आवास को कर रहे हैं मरम्मत:- मुकेश बग्गा पूर्व पार्षद प्रत्याशी वार्ड क्र.14 पंप हाउस

WhatsApp Image 2024-12-24 at 14.37.25
WhatsApp Image 2024-12-24 at 14.37.25
previous arrow
next arrow

कोरबा :- कल रात हुई तेज आंधी और मूसलाधार बारिश में वार्ड क्रमांक 14 पंप हाउस के अटल आवास में एक मकान की छत पूरी तरह गिर गयी तो वही दूसरी ओर दर्जनों मकान छतिग्रस्त है, बस्तीवासियों की पीड़ा सुनते ही मुकेश कुमार बग्गा पार्षद प्रत्याशी अटल आवास पहुँचे, मुकेश बग्गा ने प्रभावित घरों का दौरा किया, वार्ड क्रमांक 14 से पार्षद राजकिशोर प्रसाद आज कोरबा नगर निगम के महापौर है |

मुकेश बग्गा ने कहा कि वार्ड क्रमांक 14 से पार्षद कोरबा के महापौर भी हैं जो स्वयं अपने वार्ड की जनता की पीड़ा नहीं समझ पा रहे हैं तो वह और कोरबा की जनता की पीड़ा को क्या समझेंगे, महापौर केवल मंत्रियों की परिक्रमा लगाने में व्यस्त हैं शहर में विकास कार्य पूरी तरह ठप हो चुके हैं महापौर को किसी के सुख-दुख की कोई चिंता नहीं है |

मुकेश बग्गा ने कहा कि कल कल रात आंधी तूफान में वार्ड क्रमांक 14 अटल आवास में घर की छत पूरी तरह गिर गया, भगवान का शुक्र है कि किसी तरह की जान – माल की हानि नही हुई किन्तु अटल आवास आज पूरी तरह जर्जर हो चुका है, महापौर ने चुनाव लड़ते समय जनता को वादा किया था कि वे अटल आवास का जीर्णोद्धार कराएंगे किन्तु आज 3 वर्ष से अधिक समय बीतने के बाद भी महापौर गहरी निंद्रा में सोए हुए, यदि 15 मई तक महापौर रिपेयरिंग का कार्य प्रारम्भ नहीं करवाते है तो नेता प्रतिपक्ष हितानंद अग्रवाल के आवाहन पर अटल आवास के रहवासी 16 मई को महापौर निवास के सामने अस्थाई निवास बनाकर रहेंगे |
अटल आवास के रहवासी छबि कर्ष ने बताया कि 5 माह पूर्व उसका मकान का छज्जा गिर गया था उस समय भी महापौर ने कोई कदम नही उठाया जिससे चंदा कर और बाइक गिरवी रख कर मरम्मत कार्य किये थे।

Jitendra Dadsena

100% LikesVS
0% Dislikes

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button