अन्य खबर
रेत चोरो के हौसले हुवे बुलंद………किसान का फोड़े सर ……पुलिस ने कार्यवाही के नाम पर की खानापूर्ति …..
कोरबा:- 16 अप्रैल को रेत चोरो ने दर्री थाना अंतर्गत एक बाड़ी मालिक किरण महतो की बहुत बेहरमी से पिटाई कर दी इससे उसकी जान पर बन आई। प्रार्थी की माँ ललिता महतो 45 वर्ष ने इसकी शिकायत दर्री थाना में की सर पे गंभीर चोट लगने ,पीठ में मार का निशान , शरीर मे ऐसा कोई जगह नही जहाँ चोट के निशान नही हो , किसान को हाथ मुक्कों , रॉड, बेलचा ,बेल्ट से पिटाई किये है लेकिन उसके बाद भी पुलिस के द्वारा नार्मल धारा में केस दर्ज किया गया
इससे यह प्रतीत होता है कि जिले में रेत चोरो का खौफ दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है और पुलिस उनको संरक्षण प्रदान कर रही है जिससे रेत चोरो का हौसला बुलंद होते जा रहा है जिससे कल कोई बड़ी घटना हो सकती है आज एक गरीब बाड़ी वाले किसान को मारे है कल कोई और बड़ी घटना को अंजाम देने में ये रेत चोर बड़ी और अहम भूमिका निभा सकते है
रेत चोर रात के अंधेरे के साथ दिन में भी हसदेव नदी का सीना चिर बेखौफ रेत निकाल रहे है शहर के बीचों बीच थाना चौकी के सामने से रोज रात गुजर रहे रेत से भरी ट्रेक्टर पुलिस ,खनिज विभाग नही करते कार्यवाही गली मोहल्ले से बेधड़क बेखौफ होकर तेजी से निकलते है ट्रेक्टर इसे बड़ी दुर्घटना की संभावना बनी रहती है अभी कुछ दिनों पूर्व ही सीतामणी के लोगो ने अवैध रेत से भरी ट्रेक्टर को पकड़ा इसके बाद भी खनिज विभाग कही कोई और कार्यवाही नही कर सकी इसे यही लगता है की अधिकरियों के संरक्षण में यह सारा खेल खेला जा रहा है और बदले में मोटी कमीशन ली जा रही है