अन्य खबर

नवरात्र दुर्गा अष्टमी के दिन छत्तीसगढ़ की भूपेश सरकार के सद्बुद्धि के लिए पंचायत सचिव संघ ने किया हवन यज्ञ पूजा….

WhatsApp Image 2024-03-09 at 21.00.10
WhatsApp Image 2024-08-14 at 22.04.50
WhatsApp Image 2024-08-14 at 19.56.51
WhatsApp Image 2024-08-14 at 19.56.49
WhatsApp Image 2024-08-14 at 19.56.46
WhatsApp Image 2024-08-14 at 19.56.45
WhatsApp Image 2024-08-14 at 19.56.43
WhatsApp Image 2024-08-14 at 19.56.40
WhatsApp Image 2024-08-14 at 19.56.36
previous arrow
next arrow
Shadow


छत्तीसगढ़ प्रदेश पंचायत सचिव संगठन के प्रांतीय आह्वान पर छत्तीसगढ़ के 146 ब्लॉक में अपनी एक सूत्रीय मांग परिवीक्षा अवधि पश्चात शासकीय करण को लेकर ग्राम पंचायत के कार्यालय में ताला लगाकर ब्लॉक मुख्यालय में काम बंद कलम बंद हड़ताल पर बैठे है । छत्तीसगढ़ पंचायत सचिव संघ के प्रांत अध्यक्ष तुलसी साहू ने बताया कि प्रदेश में हड़ताल का आज 15 दिन है और आज नवरात्र दुर्गा अष्टमी के दिन में पंडाल में ही छत्तीसगढ़ के समस्त सचिव द्वारा सभी ब्लॉक मुख्यालय में भूपेश सरकार को सद्बुद्धि देने के लिए हवन यज्ञ पूजा किया गया । पंचायत सचिव को शासकीय करण करने का आश्वासन विगत समय में माननीय मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी एवं माननीय पंचायत मंत्री रविंद्र चौबे जी के द्वारा दिया गया था लगातार प्रदेश पंचायत सचिव संघ के द्वारा शांतिपूर्वक वार्तालाप के माध्यम से निवेदन किया जाता रहा अंततः शासन पंचायत सचिवों की मांगों को अनदेखा कर बजट में शामिल नहीं किया गया जिससे पूरे प्रदेश के पंचायत सचिव निराश एवं शासन के प्रति दुखी हैं ,जो आक्रोश के रूप में अनिश्चितकालीन हड़ताल के रूप में दिखाई दे रहा है
सरपंच संघ के प्रदेश अध्यक्ष श्री आदित्य उपाध्याय द्वारा प्रदेश के पंचायत सचिव संगठन को समर्थन करते हुए बताया गया कि पंचायत सचिव के हड़ताल में चले जाने से ग्राम पंचायत में ताला लटकने के साथ ही जन्म मृत्यु पंजीयन, गोधन न्याय योजना के तहत गोबर खरीदी एवं अन्य गतिविधियां , राशन कार्ड संबंधित कार्य , आयुष्मान कार्ड , नामांतरण बंटवारा से संबंधित कार्य , पेंशन जिसमें सामाजिक सुरक्षा पेंशन ,दिव्यांग पेंशन, विधवा पेंशन, वृद्धा पेंशन, मुख्यमंत्री पेंशन समाजिक सहायता , नरवा गरवा घुरवा बारी के समस्त कार्य, मनरेगा एवं समस्त ग्रामीण विकास से संबंधित कार्य एवं आर्थिक गणना का कार्य प्रभावित हुआ है इसके साथ ही केंद्र सरकार द्वारा संचालित एवं निर्देशित महत्वपूर्ण कार्य स्वच्छ भारत मिशन अंतर्गत ओडीएफ प्लस का कार्य पूरी तरह से बंद पड़ा है, वर्तमान में प्रधानमंत्री आवास योजना पुनः संचालित कर प्रारंभ करने की तैयारी किया गया था वह भी पूर्णतः ठप है , स्कूली बच्चों के साथ-साथ अन्य लोगों का जाति प्रमाण पत्र निवास प्रमाण पत्र बनाने की प्रक्रिया पूरी तरह से बंद है , यदि शासन पंचायत सचिवों की मांगों को अति शीघ्र पूरा नहीं करती है तो अप्रैल माह में होने वाला ग्रामसभा के साथ बनाए जाने वाले वार्षिक कार्य योजना एवं समस्त प्रकार की गतिविधियां पूरी तरह से प्रभावित होंगी
पंचायत सचिव संगठन के प्रदेश अध्यक्ष सहित प्रांतीय टीम भी एमसीबी जिला के खड़गवा विकासखंड के सभी सचिव के साथ चनवारी डाँड के महामाया मंदिर में भूपेश सरकार को सद्बुद्धि देने के लिए यज्ञ कराया गया जिसमें प्रमुख रुप से तुलसी साहू प्रदेश अध्यक्ष, यशवंत आडिल प्रदेश कोषाध्यक्ष, लखेश्वर यादव प्रदेश सचिव ,शंभू साहू जिला अध्यक्ष कांकेर , धनेश्वर राय जिला अध्यक्ष एमसीबी ,संतलाल साहू जिला सचिव, उमाकांत पांडे ब्लॉक अध्यक्ष ,गौरी शंकर शर्मा ब्लॉक अध्यक्ष, राजन सिंह ,उर्मिला, कविता ,समय लाल, संतोष, अशोक साहू, अशोक सेन उपस्थित थे।
लखेश्वर यादव (प्रांतीय सचिव)
पंचायत सचिव संगठन छः ग

Jitendra Dadsena

0% LikesVS
100% Dislikes

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button