बांगो थाना में पदस्थ एएसआई नागेंद्र सिंह परिहार की निर्मम हत्या, बांगो थाना बैरक में सोते समय किसी ने की हत्या, फोरेंसिक टीम के साथ पुलिस जुटी जांच में, आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर सकती है पुलिस,
कोरबा जिले के बांगो थाना में पदस्थ एएसआई नागेंद्र सिंह परिहार की हत्या के कारणों को लेकर कयासों का दौर जारी है. इसी बीच पुलिस के आला अधिकारी और जांच के लिए आवश्यक उपाय करने वाले अन्य दल भी मौके पर पहुंच गए हैं. घटनास्थल की सूक्ष्म जांच की जा रही है . गौरतलब है कि आज सुबह बांगो थाना में पदस्थ एएसआई नागेंद्र सिंह परिहार का शव बैरक में पड़ा पाया गया. बैरक का दरवाजा तोड़कर किसी ने उनकी नृशंस हत्या कर दी है. परिहार थाने में बतौर उप सहायक निरीक्षक के रूप में पदस्थ थे नरेंद्र सिंह परिहार की लाश बैरक में पड़ी मिली। कयास लगाया जा रहा है कि आरोपियों ने परिहार को सोते वक्त मौत के घाट उतारा दिया । वही बैरक का दरवाजा भी टूटा हुआ है। थाना प्रभारी के शरीर पर चोट के निशान भी मिले है जिसको देखते हुए प्रथम दृष्टया हत्या का माना जा रहा है।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा मौका ए वारदात पर अधीनस्थों के साथ पहुंच गए हैं । घटना के हर पहलुओं की सूक्ष्मता से जांच की जा रही है । साथ ही डॉग स्क्वायड और फोरेंसिक एक्सपर्ट की भी मदद ली जा रही है । ASP अभिषेक वर्मा ने कहा कि बहुत जल्द आरोपी पुलिस की गिरफ्त में होंगे।