अन्य खबर

कटते रहा पेड़ उजड़ती रही जंगल, जांच के नाम पर खानापूर्ति, वन विभाग बचाने में लगा अपने लोगों को, सैकड़ों हरे भरे पेड़ों की कटाई का आरोप वन विभाग के ही कर्मचारी पर।

WhatsApp Image 2024-03-09 at 21.00.10
WhatsApp Image 2024-08-14 at 22.04.50
WhatsApp Image 2024-08-14 at 19.56.51
WhatsApp Image 2024-08-14 at 19.56.49
WhatsApp Image 2024-08-14 at 19.56.46
WhatsApp Image 2024-08-14 at 19.56.45
WhatsApp Image 2024-08-14 at 19.56.43
WhatsApp Image 2024-08-14 at 19.56.40
WhatsApp Image 2024-08-14 at 19.56.36
previous arrow
next arrow
Shadow

कोरबा- छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले के वन परीक्षेत्र बालको के औराकछार में सैकड़ों पेड़ों की कटाई का मामला कुछ दिन पहले रिपब्लिक भारत 24 न्यूज़ में खबर प्रकाशित कर उजागर की गई थी, जिसके बाद वन विभाग अमला एवं उड़नदस्ता टीम औराकछार घटनास्थल पर पहुंच सैकड़ों पेड़ों की कटाई की पुष्टि की थी, जिसके बाद आरोपियों को सरगर्मी से विभाग तलाश कर रही थी, वन विभाग की टीम ने एक व्यक्ति को पकड़ वाहवाही लूटने में कोई कसर नहीं छोड़ी लेकिन वन विभाग की टीम ने अपने ही विभाग के कर्मचारियों को बचा रही है, सवाल यह उठता है कि क्या एक व्यक्ति सैकड़ों पेड़ की कटाई कैसे कर सकता है, कहीं ना कहीं बीट गार्ड की मिलीभगत तो नहीं, अब यह जांच का विषय है, अब देखना यह होगा कि वन विभाग अमला इस मामले को लेकर किस प्रकार कार्यवाही करती है, और कब तक, औराकछार क्षेत्र के ग्रामीणों ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि कई दिनों से जंगलों में सैकड़ों हरे-भरे वृक्षों को निर्ममता से काट जा रहा था, यहां के मौजूदा बीडगार्ड कटाई के दौरान कई बार भ्रमण करने आ चुके हैं लेकिन उनके द्वारा नजरअंदाज कर दिया जाता रहा, यहां पदस्थ वनकर्मी लंबे समय से एक ही जगह कार्यरत हैं और वन माफया के साथ सांठगांठ कर होने वाली अवैध कटाई की और से आंख मूंदे हुए हैं। ग्रामीणों ने बताया कि वहां कार्यरत डिप्टी रेंजर और वनकर्मी की मिलीभगत से बेशकीमती वृक्षों की कटाई चल रही थी।

वर्जन कोरबा डीएफओ- जब हमारे संवाददाता ने कोरबा डीएफओ से औराकछार के सैकड़ों पेड़ों की कटाई की जांच को लेकर वार्तालाप की गई उनके द्वारा यह स्पष्ट कर दिया गया है कि जांच चल रही है आरोपी कोई भी हो उस पर सख्त कार्यवाही होगी,

Jitendra Dadsena

50% LikesVS
50% Dislikes

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button