अन्य खबर
10 फरवरी से पंप हाउस झोपड़ी पारा द्वारा किया जा रहा प्रीमियर लीग क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन , मुख्य अतिथि महापौर राजकिशोर प्रसाद करेंगे शुभारंभ।
पंप हाउस झोपड़ी पारा के खिलाड़ियों के द्वारा क्रिकेट टूर्नामेंट का किया जा रहा आयोजन, मुख्य अतिथि राजकिशोर प्रसाद करेंगे शुभारंभ सभी खेल प्रेमियों और क्रिकेट टीम जो भाग लेना चाहते है वो समिति में अपना पंजीयन करवाने के लिए संपर्क करे हर्ष6266887940,विवेक 7489611072,अनिल 8839844760 में संपर्क कर सकते है यह टूर्नामेंट पंप हाउस पानी टंकी मैदान में खेला जाएगा प्रथम पुरस्कार 11000 रु द्वितीय पुरुस्कार 5100 रु फाइनल मैच ऑफ द सीरीज 1100रु फाइनल मैन ऑफ द सीरीज 1100रु और मोमेंट समिति द्वारा प्रदान किया जाएगा , प्रवेश हेतु 551 रु का शुल्क समिति में जमा करना होगा मैच के दौरान अंपायर का फैसला सर्वमान्य होगा ।