गरीबो का 2 माह से 5 किलो प्रति सदस्य मिलने वाले चावल डकार गए , पोड़ी उपरोड़ा के ग्राम पंचायत रामपुर के सरपंच और सचिव।
कोरबा – शासकीय उचित मूल्य दुकान संचालक द्वारा प्रधानमंत्री गरीब अन्न कल्याण योजना के तहत प्रति सदस्य मिलने वाले 5 किलो चावल प्रति सदस्य का वितरण नहीं किया गया है समय-समय पर हमारे द्वारा लोगों की आवाज बन कर उनके हित को लेकर खबर प्रकाशन की जाती है कोरबा जिले के पोड़ी उपरोड़ा के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत रामपुर में गरीबो को मिलने वाले चावल का बंदरबांट किया गया है ग्राम पंचायत रामपुर द्वारा संचालित शासकीय उचित मूल्य की दुकान की भौतिक सत्यापन में कई क्विंटल चावल चना शक्कर की कमी पाई गई थी , ग्राम पंचायत रामपुर के द्वारा अप्रैल और अक्टूबर माह का चावल वितरण नहीं किया गया उन्हें शासन की योजनाओं से वंचित कर उनका हक का चावल गबन किया गया। इस संबंध में सचिव से जानकारी लेने के लिए उन्हें फ़ोन करने पर उनके द्वारा फ़ोन नही उठाया गया , अगर इसकी गहराई से जांच की जाए तो मृत व्यक्तियों के नाम से भी इनके यहाँ खाद्य का उठाव किये जाने का मामला सामने आ सकता है पोड़ी उपरोड़ा सहायक खाद्य अधिकारी कमल अग्रवाल ने कहा आपके द्वारा हमें इसकी जानकारी मिली है जांच उपरांत सख्त कार्यवाही की जाएगी।