अन्य खबर

हरदीबाजार पुलिस की अवैध गतिविधियों पर लगातार कार्यवाही जारी,आरोपियों द्वारा कोयला चोरी कर परिवहन में उपयोग 02 नग पिकअप (क्र. सीजी 12 बी ए 4316 एवं क्र. सीजी 12 ए एन 4156) जप्त।

WhatsApp Image 2024-03-09 at 21.00.10
WhatsApp Image 2024-08-14 at 22.04.50
WhatsApp Image 2024-08-14 at 19.56.51
WhatsApp Image 2024-08-14 at 19.56.49
WhatsApp Image 2024-08-14 at 19.56.46
WhatsApp Image 2024-08-14 at 19.56.45
WhatsApp Image 2024-08-14 at 19.56.43
WhatsApp Image 2024-08-14 at 19.56.40
WhatsApp Image 2024-08-14 at 19.56.36
previous arrow
next arrow
Shadow

पुलिस अधीक्षक कोरबा संतोष सिंह (भा.पु.से.), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कोरबा अभिषेक वर्मा (रा.पु.से.), नगर पुलिस अधीक्षक दर्री रोबिनसन गुड़िया (भा.पु.से.) द्वारा सभी थाना/चौकी क्षेत्रान्तर्गत डीजल, कोयला, कबाड़ चोरों की अवैध गतिविधियों पर प्रभावी कार्यवाही हेतु निर्देषित किया गया है। वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में चौकी हरदीबाजार क्षेत्र में केबल तथा डीजल, कबाड़, कोयला चोरी करने वालों पर लगातार कार्यवाही की जा रही है। दिनांक 16.12.2022 को मुखबीर से सूचना प्राप्त हुई कि एक सफेद रंग का पिकअप वाहन में दीपका खदान किनारे ग्राम दर्राखांचा हरदीबाजार के पास कोयला चोरी कर लोड कर रहे हैं प्राप्त मुखबीर सूचना की तस्दीक कर कार्यवाही करने हमराह स्टॉफ एवं गवाह ग्राम दर्राखांचा हरदीबाजार दीपका खदान किनारे पहुंचे तो पिकअप वाहन क्रमांक सीजी 12 बीए 4316 में दो व्यक्ति कोयला लोड कर रहे थे जिनका नाम पता पूछने पर अपना अपना नाम 01. सुमंत पटेल पिता कार्तिक पटेल उम्र 25 वर्ष साकिन करनौदा भांठापारा जिला जांजगीर चांपा (हा.मु. उरगा भैसमा रोड लालमाटी हाउसिंग बोर्ड कोरबा), 02. देवनारायण यादव पिता श्याम लाल यादव उम्र 23 वर्ष साकिन अमगांव दर्राखांचा चौकी हरदीबाजार थाना कुसमुण्डा जिला कोरबा का रहने वाला बताये जिनके कब्जे से पिकअप वाहन में भरा लगभग 2.5 टन कोयला कीमती लगभग 20,000/- रूपये मिला उक्त कोयला के संबंध में वैध दस्तावेज अथवा बिल पेश करने हेतु नोटिस तामिल करने पर कोई भी दस्तावेज पेष नही किया जा सका, जिससे उक्त संपत्ति चोरी की होने की प्रबल संभावना पर पिकअप वाहन में रखे 2.5 टन कोयला कीमती 20,000 रूपये एवं पिकअव वाहन को गवाहों के समक्ष मुताबिक जप्ती पत्रक के जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया आरोपी का कृत्य धारा सदर का अपराध घटित करना पाये जाने से इस्तगासा क्रमांक 36/2022 धारा 41(1-4) जा.फौ., 379,34 भादवि. कायम कर आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।
इसी प्रकार एक अन्य कार्यवाही में आज दिनांक 16.12.2022 को सूचना प्राप्त हुई कि सफेद रंग का पिकअप वाहन में कोयला चोरी कर दीपका से बलौदा की ओर ले जा रहे हैं सूचना पर कार्यवाही करने हमराह स्टॉफ एवं गवाह दीपका बाईपास पहुंचकर घेराबंदी किये तो एक सफेद रंग का पिकअप वाहन क्रमांक सीजी 12 एएन 4156 आया जिसका तलाषी लेने पर पिकअप में बैठे व्यक्तियों से नाम पता पूछने पर अपना नाम मुकेष पटेल पिता परमेष्वर पटेल उम्र 24 वर्ष साकिन खपरीडीह गिधौरी थाना बलौदा बाजार जिला जांजगीर चांपा हा.मु. उरगा थाना उरगा जिला कोरबा तथा ड्राईवर के बगल में बैठी महिला से पूछताछ करने पर अपना नाम अनामिका सिंह कंवर उम्र 39 वर्ष साकिन अमगांव हरदीबाजार चौकी हरदीबाजार थाना कुसमुण्डा का रहने वाला बताये जिनके कब्जे से पिकअप वाहन में भरा लगभग 2.5 टन कोयला कीमती लगभग 20,000/- रूपये मिला उक्त कोयला के संबंध में वैध दस्तावेज अथवा बिल पेश करने हेतु नोटिस तामिल करने पर कोई भी दस्तावेज पेष नही किया जा सका, जिससे उक्त संपत्ति चोरी की होने की प्रबल संभावना पर पिकअप वाहन में रखे 2.5 टन कोयला कीमती 20,000 रूपये एवं पिकअव वाहन को गवाहों के समक्ष मुताबिक जप्ती पत्रक के जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया आरोपी का कृत्य धारा सदर का अपराध घटित करना पाये जाने से इस्तगासा क्रमांक 37/2022 धारा 41(1-4) जा.फौ., 379,34 भादवि. कायम कर आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है। दोनों प्रकरण के अन्य आरोपी फरार हैं, जिनकी पता तलाष जारी है।
उपरोक्त कार्यवाही में उप निरीक्षक मयंक मिश्रा चौकी प्रभारी हरदीबाजार, सउनि. विजय सिंह, प्रआर. ओमप्रकाष बैस, प्रआर. दुलेष्वर कंवर, आरक्षक संजय चन्द्रा, आरक्षक कमल कैवर्त, आरक्षक प्रवीण राजवाड़े, आरक्षक मुकेष यादव, आरक्षक गौकरण श्याम, आरक्षक गौतम पटेल, म.आर. ललित मरावी का महत्वपूर्ण भूमिका रही

इस्तगासा क्रमांक 36/2022 धारा – 41 (1-4) जा.फौ./379,34 भादवि.
नाम पता आरोपीगण:-

  1. सुमंत पटेल पिता कार्तिक पटेल उम्र 25 वर्ष साकिन करनौदा भांठापारा जिला जांजगीर चांपा, हा.मु. उरगा भैसमा रोड लालमाटी हाउसिंग बोर्ड कोरबा,
  2. देवनारायण यादव पिता श्याम लाल यादव उम्र 23 वर्ष साकिन अमगांव दर्राखांचा चौकी हरदीबाजार थाना कुसमुण्डा जिला कोरबा ।

◆ इस्तगासा क्रमांक 37/2022 धारा – 41 (1-4) जा.फौ./379,34 भादवि.
नाम पता आरोपीगण:-

  1. मुकेष पटेल पिता परमेष्वर पटेल उम्र 24 वर्ष साकिन खपरीडीह गिधौरी थाना बलौदा बाजार जिला जांजगीर चांपा (हा.मु. उरगा थाना उरगा जिला कोरबा)।
  2. अनामिका सिंह कंवर पति घनश्याम सिंह कंवर उम्र 39 वर्ष साकिन अमगांव चौकी हरदीबाजार थाना कुसमुण्डा जिला कोरबा।
Jitendra Dadsena

100% LikesVS
0% Dislikes

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button