अन्य खबर

श्री धन्वंतरी मेडिकल स्टोर में उपलब्ध सस्ती दवाइयों से लोगों को मिल रही राहत गरीब,मध्यमवर्गीय परिवारों सहित अब सभी वर्ग के लोगों को हो रहा योजना से फायदा सर्दी,जुकाम से लेकर गंभीर बीमारियों के इलाज में उपयोगी दवाइयां आधे से कम कीमत पर उपलब्ध अब तक दो लाख 82 हजार से अधिक लोगों ने उठाया योजना का लाभ।

WhatsApp Image 2024-03-09 at 21.00.10
WhatsApp Image 2024-08-14 at 22.04.50
WhatsApp Image 2024-08-14 at 19.56.51
WhatsApp Image 2024-08-14 at 19.56.49
WhatsApp Image 2024-08-14 at 19.56.46
WhatsApp Image 2024-08-14 at 19.56.45
WhatsApp Image 2024-08-14 at 19.56.43
WhatsApp Image 2024-08-14 at 19.56.40
WhatsApp Image 2024-08-14 at 19.56.36
previous arrow
next arrow
Shadow

महंगाई के इस दौर में लोग अगर बीमार पड़ जाए तो उनको अस्पतालों के चक्कर लगाने के साथ ही इलाज के लिए महंगी दवाइयां खरीदने के बोझ तले दबना पड़ता है। आर्थिक रूप से अक्षम लोगों के लिए तो यह पीड़ा और भी ज्यादा कष्ट दायक होती है। लेकिन प्रदेश में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आमजनों की इस पीड़ा व दर्द को समझते हुए उनको राहत पहुंचाने के लिए श्री धनवंतरी मेडिकल स्टोर्स का संचालन प्रदेश भर में शुरू किया। आज शासन की यह महत्वाकांक्षी योजना आर्थिक रूप से कमजोर,गरीब लोगों के साथ ही मध्यम व अन्य सभी वर्ग के लोगों के लिए वरदान साबित हो रही है। क्योंकि बीमारी के इलाज के लिए लोगों को अब महंगी दवाइयां खरीदने के बोझ से मुक्ति मिल गई है। लोगों को उनके जरूरत की दवाइयां श्री धन्वंतरी मेडिकल स्टोर्स में आधे से भी कम दर के साथ काफी सस्ते में मिलने लगी है। कोरबा जिले में भी नगरीय निकाय क्षेत्रों में लगभग आधा दर्जन की संख्या में श्री धन्वंतरी मेडिकल स्टोर्स का संचालन किया जा रहा है, जहां सर्दी, जुकाम, बुखार जैसे  बीमारियों के साथ ही बीपी, शुगर और हार्ट, लिवर और किडनी के गंभीर बीमारियों के इलाज के उपयोग में आने वाली महंगी दवाइयां भी सस्ती दर पर लोगों को उपलब्ध हो रही है। श्री धन्वंतरी मेडिकल स्टोर्स से होने वाले फायदे को लेकर आमजन व सभी इसकी तारीफ करते नहीं थकते हैं। आमजनों को राहत देने के लिए शुरू की गई मुख्यमंत्री श्री धन्वंतरी मेडिकल योजना के तहत कोरबा जिले के विभिन्न नगरीय निकाय क्षेत्रों में वर्तमान में कुल छः मेडिकल स्टोर्स का संचालन किया जा रहा है। जिसमें  नीलांबरी कॉम्प्लेक्स कोसाबाड़ी, पुराना बस स्टैंड दाल भात केंद्र भवन, प्रतीक्षा बस स्टैंड सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दीपका, वार्ड क्रमांक 10 माधव सदन बस स्टैंड कटघोरा, वार्ड 15 छुरीकला व पाली के वार्ड 12 में किया जा रहा है। इन दुकानों में अब तक जिले के 2 लाख 82 हजार 368 हितग्राही लाभान्वित हो चुके हैं। जिनको धनवंतरी मेडिकल दुकानों से दवाइयां खरीदने पर छूट के रूप में 2 करोड़ 50 लाख 91 हजार 575 रुपए की बचत लाभ प्राप्त हो चुका है।
बालको नगर निवासी संतोष कुमार चौहान एक संस्था में नौकरी करते हैं। उनका कहना है की वे अपने रिश्तेदार के लिए बी.पी. और शुगर बीमारी के इलाज के लिए श्री धन्वंतरी जेनेरिक मेडिकल स्टोर से ही दवाइयां खरीदते हैं। क्योंकि अन्य दुकानों की अपेक्षा यहां उनको आधे से भी कम कीमत पर सभी दवाइयां मिल जाती है।  शासन ने जब ये मेडिकल स्टोर्स नहीं खोले थे, तब वे दवाइयों के महंगे खर्च के बारे में सोच कर ही परेशान हो जाते थे, क्योकि कम वेतन के कारण महंगी दवाइयों को खरीदने के लिए कई बार सोचना पड़ता था। लेकिन अब वे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की इस योजना की खुले दिल से तारीफ करते हुए यह कहने से नहीं पीछे हटते। श्री धन्वंतरी मेडिकल स्टोर से आज लोगों को केवल सस्ती दवाइयां ही नहीं बल्कि जिंदगी भी मिल रही है। पोड़ीबहार निवासी उन्नी कुमार भी श्री धन्वंतरी मेडिकल दुकान की तारीफ करते हैं। उन्नी कुमार मजदूरी करते हैं किसी तरह से परिवार का पालन पोषण करते हैं। उनकी इतनी आमदनी नहीं है कि वह सामान्य बीमारी पर भी इलाज के लिए महंगी दवाइयां खरीद सकें। लेकिन धनवंतरी मेडिकल स्टोर्स खुलने से उनको सस्ती दर पर जेनेरिक और अन्य आवश्यक दवाइयां आसानी से उम्मीद से भी कम कीमत पर उपलब्ध हो जाती है। कोसाबाड़ी में श्री धन्वंतरी मेडिकल दुकान योजना के संचालन में सहयोगी शिव अग्रवाल का कहना है कि मेडिकल स्टोर्स में जेनेरिक दवाइयों के साथ ही निर्देशित ब्रांडेड दवाइयों की सहज उपलब्धता है। गरीबों, मध्य वर्ग के साथ ही अब उच्च वर्ग के लोग भी इस योजना का लाभ उठा रहे हैं। इस योजना का सतत रूप से आम जनों को लाभ मिले इसके लिए जिला प्रशासन, निगम प्रशासन व रायपुर की टीम भी मॉनिटरिंग करती है। श्री धन्वंतरी मेडिकल स्टोर्स में जेनेरिक, सर्जिकल, हर्बल दवाइयां आसानी से उपलब्ध हो रही है। लोग प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के इस महत्वाकांक्षी योजना की खुले दिल से प्रशंसा कर रहे हैं।

Jitendra Dadsena

100% LikesVS
0% Dislikes

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button