अन्य खबर
बालको पुलिस ने गरीब और बेसहारा बच्चों को मिठाइयां और पटाखे बाटकर मनाई दिवाली,
कोरबा जिलान्तर्गत स्थित बालको पुलिस के द्वारा गरीब और बेसहारा बच्चों को मिठाइयां और पटाखे बाटकर दिवाली का पर्व मनाया गया। पुलिस को अपने बीच देख बच्चे और उनके परिजन काफी खुश हुए, इस दिवाली में बालको पुलिस ने अच्छी पहल करते हुए गरीबों के चेहरे पर मुस्कान लाने का काम बालको पुलिस ने किया है। इस दौरान उन्होंने बालकों के भदरापारा बस्ती में पहुंचकर गरीब बच्चों को मिठाइयां और पटाखे भी बांटे। पुलिस ने बच्चों को ढेरों बधाई और आशीर्वाद दिया। दीपावली के पर्व पर मिठाई या अन्य गिफ्ट देकर त्यौहार मनाते हैं इस त्यौहार को बालको थाना प्रभारी मनीष नागर के निर्देशन में बालकों पुलिस ने गरीबों में जाकर उनकी दिवाली को रोशन करने का काम कर रही है।