अन्य खबर

कलेक्टर श्री झा ने समय सीमा की समीक्षा बैठक में दिए निर्देश, जिले की निर्माणाधीन सड़को के कार्यों में लाएं तेजी, मरम्मत के कार्यों को भी गंभीरता से करे पूर्णरू कलेक्टर संजीव झा।

WhatsApp Image 2024-12-24 at 14.37.25
WhatsApp Image 2024-12-24 at 14.37.25
previous arrow
next arrow

कलेक्टर संजीव झा ने जिले में निर्माणाधीन सड़कों के निर्माण कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं। साथ ही मरम्मत के लायक सड़कों के कार्यों में तेजी लाते हुए गंभीरता से मरम्मत के कार्यों को पूर्ण करने के निर्देश दिए हैं। आज आयोजित समय सीमा की साप्ताहिक समीक्षा बैठक में कलेक्टर श्री झा ने जिले की सड़कों की स्थिति की जानकारी ली। उन्होंने जिन सड़कों के टेंडर हो चुके हैं उनका निर्माण कार्य जल्द से जल्द शुरू कराने और जिन सड़कों की टेंडर प्रक्रियाधीन है उनकी प्रक्रिया शीघ्र पूर्ण कराने के निर्देश पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों को दिए। तकनीकी कारणों और विभागीय समन्वय के कारण रुके हुए निर्माण कार्यों को भी विभागीय समन्वय पूर्ण कर सड़क निर्माण के कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए। कलेक्टर श्री झा ने समय-सीमा की बैठक में ग्राम कनकी में स्थित कनकेश्वर मंदिर, कोरबा शहर अंतर्गत मां सर्वमंगला मंदिर और मड़वारानी में स्थित मां मड़वारानी मंदिर को ट्रस्ट बनाने के लिए आवश्यक कार्रवाई करने के भी निर्देश एसडीएम कोरबा को दिए। समय सीमा की साप्ताहिक समीक्षा बैठक में अपर कलेक्टर श्री विजेंद्र पाटले, डीएफओ कोरबा श्रीमती प्रियंका पांडे, डीएफओ कटघोरा श्रीमती प्रेमलता यादव, जिला पंचायत सीईओ श्री नूतन कंवर, नगर निगम आयुक्त श्री प्रभाकर पांडे सहित सभी विभागीय अधिकारी गण मौजूद रहे।
      कलेक्टर श्री झा ने समय सीमा की समीक्षा बैठक में आगामी एक नवंबर से शुरू होने वाले धान खरीदी की सभी तैयारियों को समय से पहले सुनिश्चित करने के निर्देश दिए । उन्होंने धान खरीदी केंद्रों पर किसानों की सुविधा के लिए पीने का पानी, छाया, एवं बैठने के लिए कुर्सी आदि की भी व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने धान खरीदी के दौरान बड़े किसानों से गौठानों में पैरा दान की भी अपील करने के निर्देश दिए। उन्होंने पैरा दान के लिए अभियान चलाकर जनप्रतिनिधियों, जिला एवं जनपद पंचायत के सदस्यों से भी किसानों से पैरादान के लिए अपील करवाने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने राज्य निर्माण दिवस एक नवंबर को जिला मुख्यालय में राज्य उत्सव कार्यक्रम के तहत शासकीय भवनों पर रोशनी करने तथा जिला स्तरीय कार्यक्रम में विभागीय प्रदर्शनी एवं विभागों की उपलब्धियों का प्रदर्शनी की तैयारी भी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने क्वांटिफिएबल डाटा आयोग के अंतर्गत ओबीसी और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के सर्वे की धीमी गति पर नाराजगी जताते हुए ओबीसी सर्वे में प्रगति लाने के निर्देश दिए। इसके लिए समाज प्रमुखों की बैठक लेकर लोगों को सर्वे के लिए प्रोत्साहित कराने तथा सामुदायिक भवनों में पंजीयन के लिए शिविर लगाने के निर्देश दिए।

Jitendra Dadsena

50% LikesVS
50% Dislikes

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button