अन्य खबर

सर्वर की समस्या जल्द ठीक नही की गई तो शासकीय उचित मूल्य दुकान संचालक जाएंगे धरने पर :-विनोद मोदी

WhatsApp Image 2024-03-09 at 21.00.10
WhatsApp Image 2024-08-14 at 22.04.50
WhatsApp Image 2024-08-14 at 19.56.51
WhatsApp Image 2024-08-14 at 19.56.49
WhatsApp Image 2024-08-14 at 19.56.46
WhatsApp Image 2024-08-14 at 19.56.45
WhatsApp Image 2024-08-14 at 19.56.43
WhatsApp Image 2024-08-14 at 19.56.40
WhatsApp Image 2024-08-14 at 19.56.36
previous arrow
next arrow
Shadow

शासकीय राशन दुकान संचालक इन दिनों सर्वर डाउन के चलते वाद विवाद में उलझते जा रहे है जिसकी वजह से वितरण कार्य प्रभावित हो रहा है अक्टूबर माह के प्रारम्भ से ही सर्वर में खामी और सर्वर डाउन होने की वजह से दुकान संचालक वितरण नही कर पा रहे है जिससे हितग्राही परेशान हो रहे रहे है अधिकारी आंख बंद करके हैदराबाद से इपोस मशीन (चावल वितरण यंत्र) संचालन और सर्वर वही से होने का राग अलाप रहे है गरीब मध्यम वर्ग रोज कमा के खाने वाला वर्ग है जो कि एक हफ्ते से राशन लेने के लिए राशन दुकान तक दौड़ लगा रहे है और खाली हाथ लौट रहे है वही कुछ हितग्राहियो का सब्र का बांध टूट जाता है जिससे दुकान संचालक से वाद-विवाद ,हाथापाई, गली गलौज तक कि शिकायत आ रही है लेकिन दुकान संचालक अपनी सहन सकती से सहते हुवे और हितग्राहियों कोसमझा रहे है इस संबंध में सोसाइटी संघ के अध्यक्ष विनोद मोदी ने इस प्रकार की शिकायत की सूचना मिलने पर कड़ी प्रतिक्रिया देते हुवे कहा है कि अगर सर्वर जल्द ठीक नही किया गया तो वितरण प्रभावित होगा और सभी संचालक दुकान बंद कर धरने पर जाएंगे , पुराने टेबलेट वितरण में आस्था रखते हुवे पुरानी पद्धति से वितरण की मांग शासन से करने की बात कही गयी है

राशन के लिए हितग्राही अपने मजदूरी को छोड़ के लाइन में लगे रहते है सुबह से नंबर लगा के बैठने से भी उनको राशन नही मिल पाता और उस दिन की रोजी भी नही मिलती है इससे उनके सामने विकट परिस्थिति निर्मित हो रही है

प्रति दिन लगभग 15 से 20 कार्ड को वितरण हो रहा है इस प्रकार से वितरण संभव नही है दुकान संचालक शाम में भी खोल कर रख रहे है जिससे वितरण हो सके लेकिन सर्वर की समस्या जस की तस है

खाद्य अधिकारी हैदराबाद की कंपनी द्वारा संचालन और सर्वर की समस्या का समाधान उनके द्वारा ही किया जाना बताया गया। टेबलेट से वितरण अब संभव नही होना बताया गया

देखने की बात होगी कि हितग्राहियों की समस्या का समाधान होता है या जैसे कि तैसे बनी रहेगी

Jitendra Dadsena

95% LikesVS
5% Dislikes

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button