पोड़ी उपरोड़ा में आंगनबाड़ी निर्माण में बरती जा रही अनिमियता सालो से पड़ा है अधूरा ।
कोरबा जिले से लगभग 50 किलोमीटर दूर पोड़ी उपरोड़ा जनपद के एतमानगर ग्राम पंचायत द्वारा आंगनबाड़ी का निर्माण कराया जा रहा है जिसकी स्वीकृति 17-18 में मिली थी जिसकी लागत 6लाख 45 हजार है जिसका निर्माण एजेंसी ग्राम पंचायत है जिनके द्वारा भवन निर्माण में भारी अनिमियता बरती गई है
भवन में हर तरफ लोहे बाहर निकले है साथ ही साथ छत की ढलाई का लोहा अन्दर से देखने पर दिख रहा है इसके बाद भी इंजीनियर आँख बंद करके बैठे हुवे है भवन नैनिहलो के लिये बनाया जा रहा है ऐसा गुडवत्ताहीन भवन में कल कोई अप्रिय घटना होती है तो, वो किसकी जवाबदेही होगी ?
आंगनबाड़ी का निर्माण पूरा नही होने से आज भी बच्चे निजी भवन के आंगनबाड़ी में पढ़ाई कर रहे है गांव के निवासियों ने नाम नही छापने की बात पर बताया कि जिनको यह योजना के निरीक्षण की जिम्मेदारी मिली है वह कभी कभार भूले भटके योजना स्थल पर आते है ऐसे भवन कब तक जमीन पर खड़े रहेंगे इसकी गारंटी नही है
एक नजर में कार्य स्थल की गड़बड़ी
छत ढलाई के समय किया गया पीसीसी का दब जाना,
फीलिंग का साही तरीके से नही होना,
कॉलम, बीम का लोहा दिखना जिससे लोहे में जंग जल्दी लग के लोहे की जिंदगी जल्दी खत्म हो जाएगी ,
छत की ढलाई में लोहे का दिखना , रूम के अन्दर खड़े होकर ऊपर देखने पर दिखाई देना ,