अन्य खबर
लोकार्पण और भूमिपूजन के साथ गोधन न्याय योजना के हितग्राहियों के खाते में करेंगे रूपये जमा ।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी ने आज बालोद जिले के सर्किट हाउस में संजारी बालोद विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत 109 करोड़ 54 लाख रूपए की लागत के 84 विकास कार्यों का भूमिपूजन तथा 26 करोड़ 31 लाख रूपए की लागत के 42 विकास कार्यों का लोकार्पण किया गया। इस प्रकार मुख्यमंत्री ने आज कुल 135 करोड़ 85 लाख रूपए लागत के 126 विकास कार्यों का भूमिपूजन व लोकार्पण किया ।
और साथ ही मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी आज राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी गोधन न्याय योजना के तहत हितग्राहियों के खातों में राशि जमा करेंगे, इसके बाद वे समीक्षा बैठक लेंगे। यह कार्यक्रम मुख्यमंत्री निवास कार्यालय रायपुर में शाम 6 बजे से आयोजित होगा।