अन्य खबर

एक्जाम दिलाने आए युवक के गाड़ी में घुसा साप,यहां लोगों का अलग ही चेहरा देखने को मिला, स्नेक रेस्क्यू टीम अध्यक्ष जितेन्द्र सारथी किया रेस्क्यू।

WhatsApp Image 2024-03-09 at 21.00.10
WhatsApp Image 2024-08-14 at 22.04.50
WhatsApp Image 2024-08-14 at 19.56.51
WhatsApp Image 2024-08-14 at 19.56.49
WhatsApp Image 2024-08-14 at 19.56.46
WhatsApp Image 2024-08-14 at 19.56.45
WhatsApp Image 2024-08-14 at 19.56.43
WhatsApp Image 2024-08-14 at 19.56.40
WhatsApp Image 2024-08-14 at 19.56.36
previous arrow
next arrow
Shadow

छत्तीसगढ़ का कोरबा जिला दिन प्रति दिन सांपो को लेकर सुर्खियों बना रहता हैं जिले में सांपो की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही हैं इस बात का अंदाज़ा इसी से लगाया जा सकता हैं की जिले के ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों से जिस तरह आए दिन वीडियो सामने आ रहे वो चौंका देने वाले आंकड़े हैं कोरबा जिला मानो तबकरा जशपुर को पछाड़ दिया हैं और उसकी जगह अब कोरबा जिला नाग लोक बन गया हैं पर वहीं दूसरी ओर इस बात से इंकार भी नहीं किया जा सकता की इनको रेस्क्यू करने वाले की वजह से सर्प दंश की घटना और मौत के आंकड़े थोड़ा कम हैं वरना जिस तरह से साप निकल रहें और उसको सही समय में रेस्क्यू होने की वजह से बड़ी दुर्घटना टल जाती हैं इस बार ये देखना होगा की सरकारी आंकड़े सर्प दंश से मौत के क्या आंकड़े दिखाता हैं अब हम बात करते हैं ऐसी ही घटना की जिसकी वजह से एक युवक जो की ट्रांसपोर्ट नगर के लालू राम कॉलोनी में लायंस स्कूल में परीक्षा दिलाने आया हुआ था पर उसको क्या पता था कि एक साप उसके गाड़ी में घूस कर बैठ जाएगा जिसके बाद से वो और बाकी लोग गाड़ी के पास जानें से भी डरने लगे डरे सहमे युवक को देख कर पास से गुजर रहे राजेश कुमार नामक व्यक्ति ने परेशान होता देख युवक से पूछा कि इतना क्यू परेशान हो तब उस लड़के ने बताया मेरे गाड़ी में एक साप घूस गया हैं और मेरे पास किसी को बुलाने के लिए फोन भी नहीं फिर राजेश कुमार ने परेशान बिना देरी किए स्नेक रेस्क्यू टीम प्रमुख जितेन्द्र सारथी को इसकी जानकारी दी जिसके फौरन बाद जितेन्द्र सारथी मौके स्थल पर पहुंचे और पूछने पर आस पास के लोगों ने बताया की वो कोबरा सांप की तरफ दिख रहा था पर पूरी तरह से नही देख पाएं हैं, जिसके बाद मिस्त्री को बुलवाया गया और बड़ी सावधानी से एक एक सामान खोला गया पूरी तरह गाड़ी खुल जाने पर भी जब साप दिखाई नहीं दिया तो सामने के हैड लाइट को खोला गया तो आचनक से एक साप दिखाई दिया जिसको सावधानी से बाहर निकाला और बताया की ये indian rat snake धमना का बच्चा है जो छोटे होने के कारण अलग रंग के कारण जल्दी से पहचान नहीं आता और इसी कारण एक बड़ी दुर्घटना हो जाती हैं जिसके बाद लोगों को साप को दिखाते हुए जितेन्द्र सारथी ने उसकी एक्जाम दिलाने आए सभी को दिया तब जाकर सभी ने राहत भरी सास ली और रेस्क्यू टीम का धन्यवाद ज्ञापित किया।

जितेन्द्र सारथी ने बताया जिस जगह ये घटना घटी थी वहां लोगों का एक अलग चेहरा देखने को मिला जैसे उस युवक को परेशान होता देख राजेश कुमार ने अपनी गाडी रोक कर उससे पूछा और रेस्क्यू टीम को फोन किया फिर खुद ही गाड़ी मिस्त्री को लेने गया वहीं दुसरी ओर जब सभी दूर दूर से एक्जाम दिलाने के लिए आए थे इस बात को एहसास कर के पास की एक महिला ने अपने बच्चें को भेज कर सभी को पानी पिलाया इससे यहीं समझ आता हैं आज भी इंसानियत जिंदा है अच्छे लोग अक्सर सामने आकर मदद करते हैं, जितेन्द्र सारथी ने सभी लोगों से अपील करते हुए कहा ऐसे ही आप सभी लोगों की मदद करें इंसानियत का अच्छा परिचय दे कर मानवता को ज़िंदा रखें।

जितेंद्र सारथी ने ऐसे ही घटना उसके खुद के साथ घटने की बात कहीं कुछ दिन पूर्व जब वो रात में गाड़ी चलाते हुए कहीं जा रहे थे तो उनके गाड़ी के हैंडल में एक साप लिपटे हुए बैठा था फिर थोड़ी देर पश्चात् उस पर नज़र पड़ी तो जितेन्द्र सारथी ने बड़े आराम से एक जगह गाड़ी रोका और साप को पकड़ कर रख लिया यहीं घटना एक आम आदमी के साथ घटती तो वो गाड़ी से कूद जाता हैं और बड़ी दुर्घटना का शिकार हो सकता था इसलिए लोगों को अपनी सूझ बूझ काम लेना चाहिए और साप दिखने पर ज्यादा डरना नहीं चाहिए।

Jitendra Dadsena

100% LikesVS
0% Dislikes

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button