अन्य खबर

17 सितंबर को कोरबा जिले के 7 स्थानों पर भाजयुमो करेगी रक्तदान शिविर का आयोजन,बड़ी संख्या में युवा करेंगे रक्तदान

WhatsApp Image 2024-03-09 at 21.00.10
WhatsApp Image 2024-08-14 at 22.04.50
WhatsApp Image 2024-08-14 at 19.56.51
WhatsApp Image 2024-08-14 at 19.56.49
WhatsApp Image 2024-08-14 at 19.56.46
WhatsApp Image 2024-08-14 at 19.56.45
WhatsApp Image 2024-08-14 at 19.56.43
WhatsApp Image 2024-08-14 at 19.56.40
WhatsApp Image 2024-08-14 at 19.56.36
previous arrow
next arrow
Shadow

इस वर्ष देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के जन्मदिवस को भारतीय जनता पार्टी पूरे देश मे सेवा पखवाड़ा के रूप में आयोजित करेगी, जो 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक एक महाउत्सव के रूप में आयोजित होगी, 15 दिनों तक चलने वाले एक महाउत्सव में तीन विशेष अवसर होंगे जिसमे 17 सितंबर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का जन्मदिवस दूसरा 25 सितंबर को पं दीनदयाल उपाध्याय जी की जयंती और तीसरा 2 अक्टूबर गांधी जी की जयंती, पार्टी के इस महाअभियान में अपनी आहुति देने भाजयुमो ने भी 17 सितंबर को राष्ट्रव्यापी रक्तदान शिविर एवं 25 सितंबर को वृक्षारोपण की योजना बनाई है, जिसमे रक्तदान शिविर हेतु कोरबा जिले में 7 स्थानों का चयन रक्तदान हेतु किया गया है जो इस प्रकार है 1.दशहरा मैदान फेस 1 निहारिका, 2.सामुदायिक भवन (सेक्टर 5) बाल्को, 3 सामुदायिक भवन दर्री, 4.NCH हॉस्पिटल दीपका गेवरा, 5.रैनबसेरा,शहीद वीर नारायण चौक कटघोरा, 6. भारत भवन तिलकेजा, 7.प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रजगामार , भाजयुमो के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं सांसद तेजस्वी सूर्या ने कहाँ इस अभियान के साथ भाजयुमो “एक भारत श्रेष्ठ भारत” के संदेश को न्यू इंडिया तक ले जाना चाहती है। वही भाजयुमो के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष रवि भगत ने भी युवाओं से आह्वान किया कि इस आयोजन के माध्यम से इतिहास रचेगी, आयोजन के बीच 24 सितंबर को भाजयुमो पोस्ट कार्ड अभियान के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को उनके जनकल्याणकारी योजनाओं सहित देश मे बेहतरीन कार्य हेतु आभार व्यक्त करेंगे। भाजयुमो जिला अध्यक्ष पंकज सोनी से अधिक से अधिक संख्या में शामिल होने युवाओं से अपील की है, उक्त प्रेस विज्ञप्ति भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिला मिडिया प्रभारी दीपक शर्मा ने जारी की है।

Jitendra Dadsena

100% LikesVS
0% Dislikes

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button