बालकों मजदूरों के साथ खड़ी हुई जन चिंतक मंच |
ज्ञात हो कि दिनांक 7/ 9/ 2022 को बालको प्लांट में मजदूर अपने हक की लड़ाई लड़ने के लिए अपने परिजनों के साथ शांतिपूर्ण ढंग से हड़ताल पर बैठे थे l हड़ताल का मुख्य कारण 4 माह से रुके मजदूरों का वेतन थाl यह गंभीरता से विचार करने की आवश्यकता है कि 4 माह से रुके वेतन के साथ मजदूर अपना और अपने
परिवार का जीवन यापन कैसे कर रहा होगा lजन चिंतक मंच की मानें तो मजदूर इस राष्ट्र का रीड की हड्डी हैI मजदूर के बिना किसी भी कल कारखाने फैक्ट्री आदि की कल्पना भी नहीं की जा सकती है lइस देश में मजदूरों के उत्थान के लिए बड़े-बड़े नेताओं से बड़े-बड़े दावे किए जाते रहे हैं lपरंतु बहुत दुख की बात है कि बालकों जैसे प्लांट पर भी कुछ मजदूरों के साथ आज भी शोषण हो रहा हैl जन चिंतक मंच प्रशासन से पूछना चाहता है कि इन मजदूरों का सूध आखिर कौन लेगा ,मजदूर की माने तो प्लांट में गार्ड द्वारा छींटाकशी की गई जिसके कारण मजदूर नारेबाजी करने पर मजबूर हो गए कुल मिलाकर यह प्रतीत हो रहा है कि मजदूरों को लड़ाई करने के लिए उकसाया गया होगाlअतः जन चिंतक मंच ने इसी मामले को लेकर कलेक्टर महोदय को ज्ञापन सौंपा है lऔर यह मांग रखा है कि बालकों के कर्मचारी व अधिकारी के मध्य हाथापाई को गंभीरता से लेते हुए व निष्पक्ष जांच करते हुए प्रशासन द्वारा जिला स्तरीय जांच आयोग बैठाई जाए व 4 माह से रुके वेतन पर भी ध्यान दे जाए अन्यथा जन चिंतक मंच बालकों के मजदूरों के साथ चक्का जाम करने में मजबूर होगाl