कोरबा स्वामी आत्मानंद स्कूल पंप हाउस में 5 सितंबर को शिक्षक दिवस के मौके पर भारत के प्रथम उप राष्ट्रपति डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन को स्मरण करते हुए शिक्षक दिवस का कार्यक्रम आयोजित किया गया।
कोरबा स्वामी आत्मानंद स्कूल पंप हाउस में 5 सितंबर को शिक्षक दिवस के मौके पर भारत के प्रथम उप राष्ट्रपति डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन को स्मरण करते हुए शिक्षक दिवस का कार्यक्रम आयोजित किया गया।
इस अवसर पर भारत माता, वीणा वादिनी मां सरस्वती के तैल चित्र पर माल्यार्पण तथा दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ तथा कार्यक्रम का संचालन विद्यालय की छात्राओं ने करते हुए शिक्षक दिवस के महत्व पर
प्रकाश डाला, साथ ही विद्यालय के प्राचार्य एवं शिक्षकों ने भी शिक्षक दिवस पर अपने उद्गार प्रस्तुत किए, कार्यक्रम को संबोधित करते हुए नगर निगम कोरबा महापौर
राजकिशोर प्रसाद एवं एल्डरमैन राम गोपाल यादव ने कहा कि शिक्षक दिवस का दिन काफी महत्वपूर्ण है,तथा इस दिन जहां शिक्षक वृंद का सम्मान होता है, तो वहीं भारत के प्रथम उप राष्ट्रपति डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन को भी हम आज के इस दिन पर याद कर रहे हैं,एवं शिक्षक आज अपने विद्यार्थियों को अज्ञानता का
अंधकार दूर कर उन्हें ज्ञान की ओर अग्रेषित करता है, साथ ही पूरे भारत में शिक्षक दिवस का यह आयोजन किया जा रहा है
एल्डरमैन राम गोपाल यादव ने समस्त शिक्षक/ शिक्षिकाओं को भी इस अवसर पर नमन करते हुए उन्हें शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं प्रेषित की, स्वामी आत्मानन्द स्कूल पंप हाउस में आयोजित शिक्षक दिवस के कार्यक्रम में महापौर राजकिशोर प्रसाद , एल्डरमैन रामगोपाल यादव , पार्षद प्रतिनिधि शिव नारायण श्रीवास , जितेन्द्र डडसेना , मीना गुप्ता , राम कुमार चन्द्रा,इतवारी दास रईश खान , नवल , सुनीता केवट ,आदि कार्यकर्ता ने समस्त शिक्षक/ शिक्षिकाओं का श्रीफल एवं स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मान किया, कार्यक्रम के दौरान काफी संख्या में विद्यालय के छात्र/ छात्राएं उपस्थित रहे तथा सभी शिक्षक/ शिक्षिकाओं सहित। कार्यक्रम का आभार प्रदर्शन करते हुए आगंतुक सभी जनों की गरिमामय उपस्थिति के लिए उनका आभार व्यक्त किया गया।