हाथियों के उत्पात से लोगो मे डर । घर का दरवाजा के साथ खेतो को नुकसान पहुँचाया।
झारखंड / रांची
लोकेशन सोनाहातु
सोनाहातु प्रखंड के पूर्वी क्षेत्र पंडाडीह गांव में बुधवार रात को तीन जंगली हाथीयों ने रात भर जमकर मचाया उत्पात। राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय पंडाडीह के दरवाजे को तोड़ कर मिड डे मील चावल को खाकर तहस नहस कर बर्बाद कर दिया। गांव के घेर कर तीन जंगली हाथियों ने हमला कर घर का दरवाजा और स्टर को तोड़ दिया। और घर में रखे चावल, धान को खाकर नष्ट कर दिया। परिवार वालों ने किसी तरह से भागकर अपना जान बचाये। वही दरवाजा को हमलाकर क्षतिग्रस्त कर दिया।घटना के संबंध ग्रामीणों ने बताया कि रात लगभग 10 बजे तीन जंगली हाथी पिलीद जंगल से तिलाई पीड़ी गांव होते हुए हमारे गाव पहुंचा और रात भर जमकर मचाया उत्पात। वही तैयार सब्जी लौकी फसलों को भी खाकर तहस नहस कर दिया। काफी मशक्कत के बाद सुबह 5 बजे हाथीयों को भगाया गया। रातों में हाथी की दहशत के चलते प्रखंड क्षेत्र के दर्जनों गाव के ग्रामीण रतजगा करने को विवश हैं। पिछले एक महीने से इस क्षेत्र में आ धमके हाथी ने ग्रामीण अंचलों में जमकर उत्पात मचा रखाजंगल में डेरा जमाए हाथी ने कई घर तोड़े है। ग्रामीणों ने वन विभाग से हाथी से सुरक्षा की माग की है। वही पीड़ितों ने वन विभाग एवं प्रखंड प्रशासन से मुआवजे की माग की है। इधर सुबह सूचना मिलते ही घटना स्थल पहुंचकर सोनाहातू प्रखंड उपप्रमुख सविता देवी ने प्रमुख विक्टोरिया देवी जायजा लिया। और पीड़ित परिवारों से मुलाकात कर वन विभाग और प्रखंड कार्यालय से मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया।