अन्य खबर

8 फरवरी की देर रात रहस्यमय तरीके से अपनी कार में एक ठेका व्यवसाई लहूलुहान अधमरी हालत में मिला।

कोरबा :- एक सनसनीखेज घटनाक्रम में कोरबा आरपी नगर कॉलोनी निहारिका क्षेत्र में 8 फरवरी की देर रात रहस्यमय तरीके से अपनी कार में एक ठेका व्यवसाई लहूलुहान अधमरी हालत में मिला। व्यवसाई को गहन उपचार के लिए रायपुर ले जाया गया है जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है। इस घटनाक्रम में उसकी कार के आस पास पहुंचे बाइक में सवार दो लोग संदिग्ध हैं जिनके बारे में पता तलाश किया जा रहा है।
पुष्ट सूत्रों के हवाले से इस घटनाक्रम के संबंध में जो जानकारी सामने आई है उसके अनुसार ट्रांसपोर्ट नगर इंदिरा विहार कॉलोनी में रहने वाला अरुण वर्मा उर्फ टीटू उम्र लगभग 43 वर्ष, 8 फरवरी को अपनी कार से कुसमुंडा गया था। वहां से वापस लगभग 9:30 बजे कोरबा की ओर लौटते वक्त पत्नी से बात भी किया कि कोरबा आ रहा है। इसके बाद फोन स्विच ऑफ हो गया। इधर परिजन उसका रास्ता देख रहे थे कि कब घर लौटेगा, लेकिन काफी देर होने के बाद भी जब घर नहीं लौटा तो कार में लगे जीपीएस के जरिए ट्रैक किया गया। रात करीब 12 बजे परिजन अरुण तक पहुंचे। जीपीएस की ट्रैकिंग में पता चला कि अरुण की कार कोसाबाड़ी क्षेत्र स्थित मुस्कान क्लिनिक व डॉक्टर शतदल नाथ की क्लीनिक के बीच आसपास मौजूद है। यहां जब परिजन पहुंचे और कार को खोला तो भीतर लहूलुहान अधमरी हालत में अरुण नजर आया। आनन-फानन में उसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया जहां से प्राथमिक उपचार बाद गंभीर हालत को देखते हुए तत्काल रायपुर रेफर कर दिया गया। रायपुर के रामकृष्ण केयर हॉस्पिटल में अरुण का उपचार जारी है ।उसकी हालत चिंताजनक बताई जा रही है।
इस घटनाक्रम को लेकर यह बात भी सामने आई है कि घटना दिनांक की रात उसकी कार उक्त आरपी नगर क्षेत्र में लगभग 7 राउंड घुमाई जाती है, कार कोई और चला रहा होता है। इसके बाद एक बाइक में सवार तीन लोग पार्क की हुई कार के पास पहुंचते हैं और वापसी के समय बाइक पर 2 लोग ही नजर आते हैं। घटनास्थल पर एक बलेनो कार भी घूमती हुई नजर आती है। अब बाइक में या तो अरुण को बिठाकर कहीं और से मारपीट करने के बाद लाकर कार में छोड़ा गया या फिर घटनाक्रम कुछ और है लेकिन बाइक में आने और जाने वाले दो लोग संदेही हैं। आसपास के सीसीटीवी कैमरा से इस पूरे घटनाक्रम की जानकारी हुई है। वहीं इस मामले में सिविल लाइन थाना संपर्क किए जाने पर बताया गया कि ऐसी किसी भी तरह की मारपीट अथवा ऐसी घटना की सूचना या रिपोर्ट दर्ज नहीं कराई गई है। बहरहाल सनसनीखेज घटनाक्रम को लेकर अरुण वर्मा के परिजनों और कालोनीवासियों में सनसनी व्याप्त है। घटना को किसने और क्यों अंजाम दिया, किसलिए व्यापारी का अपहरण किया गया, उसके साथ इस बुरी तरह से मारपीट क्यों की गई? यह तो पूरे मामले का खुलासा होने के बाद ही स्पष्ट होगा।

Follow

Previous Post

Jitendra Dadsena

50% LikesVS
50% Dislikes

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button