अन्य खबर

52 परियो के दीवानों ने पुलिस से बचने अपनाया अनोखा तरीका, रामपुर पुलिस की तत्परता से पकड़ाए ।

स्वराज माजदा वाहन में जुआ खेलते हुए 16 आरोपियों को पकड़ने में कोरबा पुलिस को सफलता मिली है , आरोपीगण चलते वाहन में बैठकर जुआ खेल रहे थे ।
पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह द्वारा दीपावली के अवसर पर जुआ खेलने वाले जुआरियों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही के निर्देश दिए गए हैं , निर्देश के पालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा के मार्गदर्शन , नगर पुलिस अधीक्षक कोरबा विश्व दीपक त्रिपाठी के पर्यवेक्षण , थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक रूपक शर्मा के नेतृत्व में जुआरियों के विरुद्ध पुलिस द्वारा लगातार कार्यवाही किया जा रही है ।
इसी क्रम में चौकी प्रभारी रामपुर उप निरीक्षक कृष्णा साहू को सूचना मिला की बालकोनगर की ओर से एक स्वराज माजदा वाहन क्रमांक सीजी 11 ए वाई 7693 आ रही है , जिसके ट्राली में बैठकर कुछ लोग जुआ खेल रहे हैं , सूचना पर उक्त वाहन को आईटीआई चौक रोड मे रोक कर चेक किया गया , उक्त वाहन के ट्रॉली में बैठकर 16 आरोपी जुआ खेलते मिले , जिनके पास से 13 हजार 560 रुपए , 52 पत्ती ताश एवं स्वराज माजदा वाहन क्र सीजी 11 ए वाई 7693 जप्त कर धारा 13 जुआ एक्ट के अंतर्गत कार्यवाही की गई है ।

जुआरियों के नाम इस प्रकार हैं :–

1 .पवन कुर्मी पिता रघुनी मेहता निवासी अकलतर, 2. तरेंद्र यादव पिता लालाराम यादव निवासी पोड़ीभट्ठा अकलतरा ,
3 . दशरथ राठौर पिता शालिकराम राठौर निवासी जवाहर नगर वार्ड नंबर 6 अकलतरा , 4 . गणेश राम साहू पिता मनहरण लाल निवासी पोड़ीभट्ठा अकलतरा , 5 . सीताराम यादव पिता दाऊ राम निवासी पुरानी बस्ती मोहल्ला अकलतरा , 6 . संतोष कुमार साहू पिता कौशल प्रसाद निवासी पोड़ीभट्ठा अकलतरा ,7 . शशी पटेल पिता कृष्ण कुमार निवासी परसाही नाला , 8 . सुंदर लाल साहू पिता लक्ष्मण साहू निवासी परसाहीनाला , 9 .श्याम कार्तिक पिता पंचराम मरकाम निवासी परसाही नाला , 10 .संत कुमार साहू पिता शिव प्रसाद निवासी पोड़ीभट्ठा , 11 . अशोक साहू पिता कौशल प्रसाद साहू निवासी पोड़ी भट्ठा , 12 . पतराम साहू पिता बहोरिकलाल निवासी पोड़ीभट्ठा , 13 . जुगनू साहू पिता बद्री प्रसाद साहू निवासी पोड़ी भट्ठा , 14 . नंद कुमार पिता नारायण सिंह निवासी पोड़ी भट्ठा , 15 .अशोक दास पिता लतेल पटेल दास निवासी चूना भट्ठा 16 . प्रियांशु कुमार पटेल पिता रिका राम पटेल निवासी पंडरिया दलहा पटेलपारा सभी थाना अकलतरा जिला जांजगीर चांपा छत्तीसगढ़

Jitendra Dadsena

100% LikesVS
0% Dislikes

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button