25 वर्षो से पार्टी की सेवा कर रहे, कांग्रेस कार्यकर्ता आशीष गुप्ता ने पटेल पारा वार्ड 2 से चुनाव में ठोकी ताल,
कोरबा, नगर निगम के वार्ड क्रमांक 02 पटेल पारा सामान्य सीट होने के कारण दावेदरों की लंबी सूची तैयार होने लगा है ऐसे में वार्ड के ही सरल स्वभाव एवं मृदुभाषी जाने वाले वार्ड के लाडले युवा प्रत्याशी आशीष गुप्ता अपने दावेदारी एवं चुनाव लड़ने का मन बना लिया है यदि कांग्रेस पार्टी टिकट देता है तब, आशीष गुप्ता को वार्ड क्रमांक 02 का प्रबल दावेदार माना जा रहा है वर्षों से पार्टी से जुड़े रहने एवं लोगों से जुड़े रहने का निश्चित ही फायदा आशीष गुप्ता को मिलेगा, वार्ड के लोगों का कहना है कि पार्टी का निस्वार्थ सेवा करने के बाद यदि टिकट मांग रहा है तो आशीष गुप्ता को मिलना चाहिए इनके वार्ड पार्षद बन जाने से एक अच्छा अनुभवी पार्षद मिल पाएगा।
आशीष गुप्ता का राजनीति से पुराना संबंध है,
सन् 2002 से सक्रिय छात्र राजनीति कर रहे है 2008 में पॉलिटेक्निक कॉलेज प्रतिनिधि मंडल का चुनाव लड़ा उसके बाद जिला महासचिव का चुनाव लड़ा जीतने के बाद निरंतर छात्र हितों में काम करते रहे, कार्य को देखते हुए प्रदेश अध्यक्ष संजीव शुक्ला ने जिला संयोजक नियुक्त भी किया, जिला युवा कांग्रेस का चुनाव लड़कर जिला महासचिव बने।
आशीष गुप्ता कोरबा जिले के साथ वार्ड में भी काफी लोकप्रिय है, आशीष गुप्ता के पार्षद चुनाव लडने की बात से वार्ड में उनके चाहने वालो में खुशी की लहर है,