अन्य खबर

24 मार्च 2023 शुक्रवार को नगर निगम कार्यालय में महापौर कक्ष में तालाबंदी कर जंगी प्रदर्शन भाजपा पार्षद दल ने लिया निर्णय।

WhatsApp Image 2024-12-24 at 14.37.25
WhatsApp Image 2024-12-24 at 14.37.25
previous arrow
next arrow

भाजपा पार्षद दल की बैठक नगर निगम कार्यालय साकेत भवन में आयोजित हुई, जिसमें 24 मार्च को नगर निगम कार्यालय का घेराव कर महापौर कक्ष में तालाबंदी कर जंगी प्रदर्शन करने का निर्णय लिया गया, उसके बाद अपर कलेक्टर विजेंद्र पाटले, जिला पुलिस अधीक्षक उदय किरण, निगमायुक्त प्रभाकर पांडे से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा गया |

नेता प्रतिपक्ष हितानंद अग्रवाल ने कहा कि शहर में विकास कार्य पूरी तरह ठप पड़े हैं, कोरबा के महापौर कुंभकरण की नींद में सोए हुए हैं उनको जनता के सुख – दुख से कोई मतलब नहीं है, निगम द्वारा नियमितीकरण को लेकर लगातार तानाशाही की जा रही है जो कि सरासर गलत है, तत्काल प्रभाव से तानाशाही को बंद करते हुए नियमतिकरण सुलभ तरीके से हो इसकी व्यवस्था की जाए, कोरबा नगर निगम द्वारा स्वच्छता शुल्क संपत्ति कर के साथ जोड़ कर लिया जा रहा है जो कि सरासर गलत है, प्रदेश के अन्य नगर निगम में स्वच्छता शुल्क संपत्ति कर के साथ जोड़कर नहीं लिया जाता, तत्काल संपति कर में से स्वछता शुल्क हटाया जाए, नगर निगम क्षेत्र में सड़कों की स्थिति अत्यंत दयनीय है, वार्डो सहित मुख्य मार्गो की स्ट्रीट लाइट बंद पड़ी है, नालिया जाम पड़ी है, नल जल योजना के तहत केंद्र सरकार द्वारा लगभग 400 करोड़ रुपये कोरबा नगर निगम को उपलब्ध कराया गया ताकि लोगो को 24 घंटे पेय जल की सुविधा उपलब्ध हो सकें परंतु वार्डवासियों को सुबह शाम 30 मिनट से कम पेयजल दिया जा रहा है, केंद्र सरकार की योजना को धरातल में तत्काल सुचारू रूप से प्रारंभ किया जाये, सामान्य सभा प्रत्येक 3 माह में हो इन मांगों को लेकर पत्राचार किया गया था किन्तु आज तक निगम प्रशासन, महापौर की नींद नही खुली है, केंद्र सरकार द्वारा 14वे एवं 15वे वित्त के मद को दुरपयोग एवं भेदभाव करते हुए भ्रस्टाचार की बलि चढ़ रहा है, उक्त मद से विकास कार्य सभी वार्डों के कराया जाये, 24 मार्च को महापौर कार्यालय में तालाबंदी कर विरोध किया जाएगा |

बैठक में नगरीय निकाय प्रकोष्ठ के जिला संयोजक सुफल दास महंत, आरती विकास अग्रवाल, ऋतु चौरसिया, कमला देवी बरेठ, पुष्पा कंवर, धनश्री साहू, उर्वशी राठौर, भानुमति जायसवाल, प्रतिभा निखिल शर्मा, अनिता सुकुन्दी यादव, ममता बलीराम साहू, पुराइन कंवर, नारायण दास महंत, फिरत साहू, प्रेमचंद पांडेय, अमित मिंज, शैल राठौर, अजय गोंड, बुधवार साय यादव, विजय साहू सहित पार्षद उपस्थित रहें..!!

Jitendra Dadsena

50% LikesVS
50% Dislikes

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button