21 फरवरी 2023 को सूर्यवंशी समाज के बुद्ध कल्याण समिति का चुनावी बैठक।
सूर्यवंशी समाज के बुद्ध कल्याण समिति कोरबा का मासिक बैठक बौद्ध प्रांगण हुआ भट्ठा टीपी नगर कोरबा में किया गया जिसमें तत्कालीन अध्यक्ष बद्री प्रसाद डाहरे का 3 वर्षीय कार्यकाल पूर्ण होने पर समिति को अपना इस्तीफा पत्र सौंपा गया चुनाव कार्यक्रम का रूपरेखा सचिव राम कुमार सोनवानी द्वारा तैयार कर वर्तमान कार्यवाहक अध्यक्ष लाभो राम सूर्यवंशी द्वारा वाचन किया गया जिसमें मुख्य रुप से चुनाव प्रक्रिया को सर्व सहमति से मनोनीत स्तर पर प्रयास किया जाना है सर्व सहमति नहीं बनने के स्थिति पर चुनाव के लिए संरक्षक गण एवं समाज के प्रबुद्धजनों का निर्वाचन समिति गठन करना है समाज के खास से लेकर आम व्यक्ति को निर्वाचन का सूचना देना है समिति के सदस्यों की नामावली सूची तैयार करना है चुनाव प्रक्रिया में भाग लेने वाले उम्मीदवार के द्वारा शपथ पत्र भरा जाना है सूर्यवंशी समाज के बुध कल्याण समिति मार्च 2023 के द्वितीय सप्ताह तक चुनाव परिणाम घोषित किया जाना है