अन्य खबर

11 फरवरी 2023 नेशनल लोक अदालत के सफल क्रियान्वयन हेतु जिला न्यायाधीश महोदय द्वारा ली गई बीमा, फायनेंस एवं बैंक के अधिकारियो की बैठक।

राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली के निर्देशानुसार 11 फरवरी 2023 को पूरे देश में नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा है। इस संबंध में माननीय डी.एल. कटकवार, जिला एवं सत्रा न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कोरबा के द्वारा मोटर दुर्घटना दावा प्रकरणों में बीमा कंपनी, फायनेंस कंपनी एवं पालिक निगम के अधिकारियों की बैठक ली गई।
उक्त बैठक में बीमा कंपनी के शाखा प्रबंधक, खगेश कुमार साहू, यूनाईटेड इंडिया इंश्योरेन्स कंपनी, जोन टोप्पो, नेशनल इंश्योरेन्स कंपनी, श्रीमती सुधा दुबे, कार्यवाहक शाखा प्रबंधक, न्यू इंडिया इंश्योरेन्स कंपनी, प्रताप केरकेटटा, सहायक प्रबंधक, सी.बी. राठौर, अनिता चाको, राजेश्वर दीवान, श्री महेन्द्र अग्रवाल, श्रवण केंवट, सुनील यादव, हारून सईद, सुमन तिवारी, लखेन्द्र भारद्वाज, उपस्थित हुये।
बैंक, विद्युत एवं नगर पालिक निगम से उपस्थित शाखा प्रबंधक, बैंक के अधिकारियांे को समय पूर्व प्री-लिटिगेशन के प्रकरणों को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कोरबा में दिनांक 31 जनवरी 2023 के पूर्व प्रेषित किये जाने हेतु निर्देशित किया गया। ताकि प्री-लिटिगेशन के प्रकरण समय पूर्व तामिली होने से अधिक से अधिक प्रकरण का निराकरण हो सकें।
इसके अतिरिक्त नेशनल लोक अदालत में राजीनामा योग्य समस्त प्रकार के राजस्व संबंधी (सीमांकन, नामांतरण, बंटवारा एवं अन्य राजस्व प्रकरण), प्राकृतिक आपदा, भूअर्जन के मामले, निष्पादन प्रकरण, एवं अन्य उपयुक्त मामलों का निराकरण सुलह समझौता के माध्यम से किया जावेगा।

Jitendra Dadsena

50% LikesVS
50% Dislikes

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button