हिन्दू स्वाभिमान जागरण संत यात्रा दिनांक 28/02/2023 को कोरबा में भव्य रैली निकली जाएगी।
हिन्दू स्वाभिमान जागरण संत यात्रा दिनांक 28/02/2023 को राम मंदिर बालको से प्रातः 9 बजे प्रारम्भ होकर परसा भांठा से आई टी आई चौक पहुंचेगी जहां रामपुर की त्रयंबकेश्वर नाथ सेवा समिति की महिलाओं के साथ श्रीमती सुमन सोनी दीदी के द्वारा संतो का स्वागत किया जाएगा
उसके बाद कोसाबाड़ी होते हुए ब्लू बर्ड पब्लिक स्कूल के पास सी एस ई बी के लोगों के द्वारा स्वागत किया जाएगा
फिर वहां से सुभाष चौक में श्री नर्मदेश्वर शिव मंदिर शिवाजी नगर के भागवताचार्य श्री कृष्णा द्विवेदी जी के द्वारा स्वागत किया जाएगा
उसके बाद वहां से घंटा घर त्रिपुर सुंदरी मंदिर एम पी नगर होते हुए भीमराव आम्बेडकर ओपन थियेटर में धर्म सभा पश्चात सी एस ई बी चौक होते हुए पुराना बस स्टैंड सप्तदेव मंदिर में विश्राम के लिए रुकेंगे।
विभिन्न स्थानों में स्वागत कार्यक्रम रखा गया है धर्म सभा मे सिद्ध पीठ गिरिजा वधम श्री हनुमान मंदिर श्री पंच दशनाम जूना अखाड़ा, वाराणसी के संत तारकेश्वर महराज संत पद्मिनी संत सोनपुरी संत राजेश्वर गिली, संत बनवारी पूरी, संत रामरूप दास जी महाराज मदकू द्वीप विश्व हिन्दू परिषद के प्रांत कार्यवाहक अध्यक्ष चंद्र शेखर वर्मा जी उपस्थित रहेंगे।
आप सभी सनातनियों का इस सभा मे एवं संतो के साथ पैदल यात्रा में स्वागत है।