अन्य खबर
हमर बेटी हमर मान के अंतर्गत शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सेंद्रीपाली में हुआ कार्यक्रम ।
पुलिस अधीक्षक कोरबा संतोष सिंह के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा के नेतृत्व एवं नगर पुलिस अधीक्षक कोरबा के पर्यवेक्षण में शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सेंद्रीपाली करतला में “हमर बेटी हमर मान” एवं “निजात” अभियान के अंतर्गत जागरूकता अभियान चलाया गया ,अभियान में लगभग 200 छात्र-छात्राओं एवं स्टॉफ को *निजात* नशा के विरुद्ध जागरूकता अभियान, *हमर बेटी हमर मान , साइबर क्राइम*, *यातायात के नियम* व *अभिव्यक्ति एप* के बारे में विस्तृत जानकारी देकर जागरूक किया गया ।