अन्य खबर

हत्या के आरोपियों को गिरफ्तार कर भेजा गया न्यायिक रिमांड पर बांगो थाना अन्तर्गत मोरगा चौकी की कार्यवाही।

WhatsApp Image 2024-03-09 at 21.00.10
WhatsApp Image 2024-08-14 at 22.04.50
WhatsApp Image 2024-08-14 at 19.56.51
WhatsApp Image 2024-08-14 at 19.56.49
WhatsApp Image 2024-08-14 at 19.56.46
WhatsApp Image 2024-08-14 at 19.56.45
WhatsApp Image 2024-08-14 at 19.56.43
WhatsApp Image 2024-08-14 at 19.56.40
WhatsApp Image 2024-08-14 at 19.56.36
previous arrow
next arrow
Shadow

विवरण:- मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थीया उर्मिला तिर्की पति बालसाय तिर्की उम्र 40वर्ष सा. कुमहीपानी धजाक चौकी मोरगा थाना बांगो जिला कोरबा छ. ग की दिनांक 25/09/2022 को चौकी उपस्थिति आकर मौखिक प्रथम सूचना पत्र तथा मर्ग इंटिमेशन दर्ज कराई कि दिनांक घटना समय 24 सितंबर 2022 को रात्रि लगभग 8:00 बजे घटना ग्राम कुम्हीपानी धजाक में पुरानी रंजिश उनकी बाड़ी की लकड़ी रुधान को तोड़फोड़ कर देने तथा उनके पालतू मवेशी बैल के गले में बंधी हुई घंटी को किसी के द्वारा खोल कर ले जाने की बात को लेकर चल रहे झगड़ा विवाद पर से पड़ोसी आरोपीगण वीरेंद्र एक्का , बुधमनिया एक्का, खलासो एक्का, फ़िलिप एक्का, सोनामनी एक्का के द्वारा एक राय होकर उसके घर के अंदर जबरन घुसकर उसके पति मृतक बालसाय तिर्की को जबरजस्ती पकड़ कर झगड़ा गाली गलौज करते हुए अपने साथ अपने घर के पास सामने आंगन में ले जाकर वहां पर अपने आंगन में गड़े एक लकड़ी के खंभा में उसे रस्सी से बांधकर लाठी डंडा तथा हाथ, मुक्का , लात, से मारपीट कर गंभीर चोट पहुंचाकर उसकी हत्या कर दिया गया है जिसकी शिकायत पर मर्ग एवं अपराध धारा 147, 148, 149, 460, 302 भा. द. वि. पंजीबद्ध कर मामले की विवेचना की गई विवेचना दौरान मृतक शव का पंचनामा बाद पीएम कराया गया प्रार्थिया, गवाहों का पूछताछ कर कथन लिया गया ! घटनास्थल पर मिले खून आलूदा एवं सादी मिट्टी एवं साजा लकड़ी के खंभा को मुताबिक जब्ती पत्रक के जप्त किया गया !आरोपीगण (1)वीरेंद्र एक्का पिता शोभनाथ एक्का उम्र 28 वर्ष,(2) बुधमनिया एक्का पति वीरेंद्र एक्का उम्र 25 वर्ष(3) खलासो एक्का पति शोभनाथ एक्का उम्र 45 वर्ष (4)फ़िलिप एक्का पिता शोभनाथ उम्र 30 वर्ष (5) सोनामनी एक्का पति फ़िलिप एक्का उम्र 24 वर्ष सभी निवासी ग्राम कुम्हीपानी धजाक चौकी मोरगा थाना बांगो जिला कोरबा छ.ग. से पूछताछ मेमोरंडम कथन के आधार पर आरोपियों के कब्जे सेघटना मे प्रयुक्त आला जरब 2 नग डंडा और रस्सी को जप्त किया जाकर आरोपियों के विरुद्ध अपराध घटित करना सिद्ध पाए जाने से विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है!

Jitendra Dadsena

100% LikesVS
0% Dislikes

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button