सीतामणी दादा और पोते की मौत अत्यंत दुःखद, प्रशासन करे कड़ी कार्यवाही :- हितानंद अग्रवाल
एक सड़क हादसे में दादा और पोते की मौत हो गई, मिट्टी लोड ट्रैक्टर ने मार्निंग वॉक पर निकले दादा और पोते को रौंद दिया, हादसे में सीतामणी के रहने वाले 3 साल के मासूम चिराग ताती और उनके दादा विष्णुदेव ताती की दर्दनाक मौत हो गई, यह हादसा कोतवाली क्षेत्र के सीतामढ़ी राम मंदिर के पास हुआ. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दादा और पोतों को मेडिकल कॉलेज अस्पताल लाया, जहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित किया |
इस घटना के बाद बस्ती वासियों में भारी आक्रोश है, अस्पताल परिसर में बस्ती वासियों की भीड़ लग गई है. लोगों ने रेत और मिट्टी के अवैध उत्खनन व परिवहन पर रोक लगाने की मांग को लेकर वार्ड पार्षद सुफल दास महंत, पार्षद उर्वशी सुजीत राठौर के साथ बस्तीवासियों ने चक्काजाम कर दिया, कार्यक्रम में नेता प्रतिपक्ष हितानंद अग्रवाल ने पहुँच कर समर्थन दिया, उनके साथ पूर्व पार्षद विकास अग्रवाल, भाजपा मंडल महामंत्री युगल कैवर्त, योगेश मिश्रा मिश्रा, भाजपा जिला कार्यसमिति सदस्य अजय दास वैष्णव,भाजयुमो प्रदेश कार्यसमिति सदस्य बद्री अग्रवाल, अनूप अग्रवाल सीतामढ़ी पहुंचे |
नेता प्रतिपक्ष हितानंद अग्रवाल ने कहा कि यह एक दुखद घटना है एक ही परिवार में 2 लोग असमय काल के गाल में समा गए, मृत आत्मा की शांति के लिए भगवान से प्रार्थना करते हुए परिवार को इस दुख की घड़ी को सहने की शक्ति प्रदान करें, एक पुत्र के लिए अत्यंत दुःखद समय की उसकी 2 पीढ़ी रेत माफियो के कारण असमय नहीं रहीं |
अग्रवाल ने कहा कि कोरबा में कोरबा रेत की रॉयल्टी बंद है, उसके बाद भी 24 घंटे मोतीसागर रेत घाट सीतामढ़ी से धड़ल्ले से रेत निकाली जा रही है जिस पर खनिज विभाग की मौन सहमति प्रदर्शित हो रही है जो कि स्वीकार्य नहीं है प्रशासन को ट्रैक्टर चालक एवं वाहन मालिक पर अपराध दर्ज करते हुए तत्काल अवैध परिवहन पर रोक लगाने की आवश्यकता है अगर अवैध परिवहन पर रोक नहीं लगाई गई तो अभी से बस्तीवासी स्वयं ट्रैक्टरों को रोककर उनको प्रशासन को सौंपेंगे, जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी प्रशासन की होगी |