सिंग इलेक्ट्रानिक्स में नवरात्र पर्व पर विशेष आकर्षक ऑफर
ट्रांसपोर्ट नगर चौक स्थित वर्षों पुराने विश्वसनीय इलेक्ट्रानिक्स’ शोरूम सिंग इलेक्ट्रानिक्स में नवरात्र पर्व पर विशेष आकर्षक ऑफर दिये। जा रहे हैं। सिंग इलेक्ट्रानिक्स के विशेष ऑफर में पुराने सामान के बदले नये इलेक्ट्रानिक्स सामान दिये जा रहे हैं। इस एक्सचेंज ऑफर में कोई भी घरेलू इलेक्ट्रानिक्स के बदले कोई भी प्रॉडक्ट लिया जा सकता है, उदाहरण के लिये पुरानी वाशिंग मशीन के बदले नया एलईडी टीवी भी लिया जा सकता है। सिंग इलेक्ट्रानिक्स में नवरात्रि के शुभ अवसर पर प्रत्येक 32 इंच एलईडी टीवी के साथ टाटा प्ले का एचडी सेटअप बॉक्स फ्री दिया जा रहा है, यह ऑफर नवरात्रि पर ही अपने ग्राहको को दिया जा रहा है। इसके अलावा सिंगल डोर एवं डबल डोर फ्रीज, सेमी एवं फुल्ली आटोमेटिक वाशिंग मशीन में भी रेंज वाइज ऑफर दिये जा रहे हैं। फ्रीज, वाशिंग मशीन, एलईडी टीवी के अलावा माईक्रोओवन, होम थियेटर, बैटरी इनवर्टर, गीजर, एसी, कूलर मिक्सर ग्राइंडर, वेक्यूम क्लिनर, डीटीएच, इंडक्शन, पंखों में भी कई तरह के पैकेज ऑफर सिंग इलेक्ट्रानिक्स में उपलब्ध है। सिंग इलेक्ट्रानिक्स के वरि. प्रबंधक (विक्रय) व्ही. राव ने बताया कि बजाज एवं एचडीबी के फायनेंस में भी ऑफर दिया जा रहा है। कुल मिलाकर नवरात्रि पर्व पर सिंग इलेक्ट्रानिक्स में सभी तरह के इलेक्ट्रानिक्स आयटम में तरह-तरह के ऑफर उपलब्ध है। साथ ही इलेक्ट्रानिक्स आयटम के नई रेंज भी आ चुकी है।