अन्य खबर
साडा कॉलोनी आरपी नगर में सात दिवसीय श्रीमद्भागवत महापुराण का आयोजन 10 मार्च से
जिले के निहारिका के आरपी नगर साडा कॉलोनी स्थित शिव मंदिर में महुदा फरहदा शुक्ला परिवार द्वारा श्रीमद भागवत महापुराण सप्ताह ज्ञान यज्ञ 10 से 18 मार्च तक का आयोजन किया जाना है। कथा व्यास आचार्य पं. संजय कुमार दुबे होंगे। कथा का शुभारंभ 10 मार्च को कलश यात्रा, पीठ पूजन से होगा। प्रत्येक दिवस कथा दोपहर 3:00 बजे से हरि इक्षा तक चलेगी जिसका आनंद सभी श्रोतागण ले सकेंगे,आयोजक परिवार के ब्रजेश कुमार शुक्ला, राजेश शुक्ला ने अंचल के लोगों को अधिक से अधिक संख्या में शामिल होकर कथा सुनने का आह्वान जिले वासियों से किया है।