अन्य खबर
सफलता की सीढ़ियां चढ़ते हुए शुभम मिश्रा ने फिर मारी बाजी , सीजीपीएससी एसीएफ 2022 में 22 वी रैंक से राज्य वन सेवा में क्षेत्रपाल पद को किया प्राप्त।
कोरबा जिले में अपनी सेवा से लोगो का विश्वास जितने वाले खाद्य निरीक्षक शुभम मिश्रा, अभी हाल ही में हुए सीजीपीएससी एसीएफ 2022 में चयन हुए है वर्तमान में बिलासपुर खाद्य विभाग में खाद्य निरिक्षक के रूप में सेवा दे रहे है पूर्व में कोरबा जिले में खाद्य निरीक्षक के रूप में अपनी सेवा दिये। शुभम मिश्रा 22 वी रैंक लाकर राज्य वन सेवा में वन क्षेत्रपाल पद प्राप्त किये है । खाद्य निरीक्षक में छत्तीसगढ़ स्टेट टॉपर (रैंक 1) रहे है पिता जी शिक्षक संजय कुमार मिश्रा वर्ल्ड स्कूल कैरियर पॉइंट में सेवा दे रहे है इससे पहले शुभम मिश्रा राजस्व निरीक्षक व खुफिया विभाग में चयनित हो चुके है। अपनी सफलता का श्रेय ईश्वर माता पिता व धर्मपत्नी को दिये है।