अन्य खबर
सपना साकार करने छोड़ी रेलवे जूनियर इंजीनियर की नौकरी, अब वन विभाग में बन गए रेंजर, धालेंद्र कुमार वर्मा ने दिवांगत पिता के सपनो को किया पूर्ण।
तिल्दा में इजी कोचिंग मे कंपीटीटिव एग्जाम की तैयारी करवाने वाले धालेंद्र कुमार वर्मा का रेंजर में 73 रैंक पर चयन हुआ वर्तमान में रेलवे जूनियर इंजीनियर के पद पर बिलासपुर में कार्यरत हैं इससे पहले वह प्रयोगशाला सहायक के रूप में उच्चतर माध्यमिक विद्यालय टंडवा में अपनी सेवा दे चुके हैं।उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय अपने परिवार एवम दोस्तो को दिया साथ ही अपनी सफलता को अपने दिवंगत पिता को समर्पित किया। इस पद के विज्ञापन आने से 20 दिन पहले उनके पिता का देहांत हुआ था।