कोरबा खबर

विद्युत विभाग के ठेका कर्मियों ने मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री के नाम से अपर कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन, नेता प्रतिपक्ष हितानंद रहें उपस्थित।

WhatsApp Image 2024-03-09 at 21.00.10
WhatsApp Image 2024-08-14 at 22.04.50
WhatsApp Image 2024-08-14 at 19.56.51
WhatsApp Image 2024-08-14 at 19.56.49
WhatsApp Image 2024-08-14 at 19.56.46
WhatsApp Image 2024-08-14 at 19.56.45
WhatsApp Image 2024-08-14 at 19.56.43
WhatsApp Image 2024-08-14 at 19.56.40
WhatsApp Image 2024-08-14 at 19.56.36
previous arrow
next arrow
Shadow

कोरबा विद्युत विभाग में कार्यालयीन / तकनीकी कार्यों को सुचारू रूप से संचालन हेतु विद्युत विभाग में कई वर्षों से आउटसोर्सिंग / ठेका प्रथा / प्लेसमेंट पद्धति से कर्मचारी रखे गए है, यह कर्मचारी विगत कई वर्षों से विभाग में अपनी सेवायें दे रहे है। ज्यादातर कर्मचारियों के नौकरी की तय उम्र सीमा के करीब है। साथ ही यह कर्मचारी पारिवारिक दायित्यों का निर्वहन कर रहे। इनके भविष्य को सुरक्षित करने हेतु छत्तीसगढ़ राज्य पावर कंपनीज उदासीन है। एवं ठेका कर्मचारियों के हितों में किसी प्रकार से निर्णय लेने में असक्षम है।

नेता प्रतिपक्ष हितानंद अग्रवाल ने कहा कि विगत माह 19 मई को एक दिवसीय धरना प्रदर्शन के माध्यम सें जनरेशन / ट्रांसमिशन / ड्रिस्टीब्युशन विभिन्न मांगो लेकर अवगत कराया था एवं मांग पूरा नहीं करन पर एक दिवसीय कामबंद हडताल के लिए 30 जून 2023 को बाध्य रहेगें यह भी अवगत कराया गया था परंतु हमारी लंबित मांगों पर कोई कार्यवाही नही होने के कारण आज प्रदेश स्तरीय एक दिवसीय कामबंद हड़ताल पर रहे। घोषणापत्र के बिंदु क्रमांक 30 में कांग्रेस सरकार द्वारा यह वादा किया गया था कि ठेका प्रथा बंद कर दिया जायेगा। परंतु विद्युत विभाग ठेका में धड़ल्ले से शोषण किया जा रहा है। जिस के संबंध कमचारियों द्वारा बार-बार लेटर पत्राचार एवं न्यूज में जानकारी आती रहती है। फिर भी विद्युत विभाग इस पर कोई बड़ा कार्यवाही नही कर रहा है। यह सभी घटनाए विद्युत विभाग के अधिकारियों की मानसिकता साफ दशाती है। ठेका प्रथा बंद कर चुनाव में किया गया अपना वादा निभा कर विद्युत ठेका कमचारियों को शोषण से बचायें। विगत चार वर्षों से कार्य के दौरान दुर्घटना हो जाने पर उनकी मृत्यु हो जा रही है जिनको सहानुभुती के नाम पर कंपनी एवं ठेकेदार के द्वारा 50 हजार से 1 लाख रू. ही दिया जाता है जो कि उनके परिवार के एवं बच्चों के भविष्य के लिए अपर्यापत है। अतः विद्युत ठेका श्रमिक संघ यह शासन से मांग करता है की दुर्घटना राशि अतिशीघ्र और तत्काल 15 लाख रू. किया जायें ।

संयुक्त महामंत्री दर्शन कुमार रजक, जिला अध्यक्ष ललित किशोर बरेठ, जिला उपाध्यक्ष अमरजीत राठौर ,जांजगीर जिला अध्यक्ष दिलीप कुमार निर्मलकर ,देवाशीष राठौर ,सत्यनारायण साहू, सोनू साहू ,ओम प्रकाश साहू ,सुनील कुमार राठौर, प्रेम कुमार राठौर ,नागेंद्र राठौर , सत्यम शिवम केसरवानी ,एवं तीनों डिवीजन कटघोरा कोरबा ग्रामीण और कोरबा सिटी के सभी कर्मचारी उपस्थित थे।

Jitendra Dadsena

50% LikesVS
50% Dislikes

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button