अपराध
विदेशी शराब दुकान ट्रांसपोर्ट नगर कोरबा में लोकल शराब को ब्रांडेड में भर कर बेचने वाले शराब दुकान स्टाफ चढ़े विभाग के हत्थे,
कोरबा विदेशी मदिरा दुकान ट्रांसपोर्ट नगर कोरबा में दिनांक 08/06/24 को आकस्मिक निरीक्षण के दौरान सुपरवाइज़र प्रतिपाल यादव,सेल्समेन प्रवीण जयसवाल एवम् मल्टींवर्कर होलिका सिंह को मदिरा मिलावट करते पकड़ा गया।आरोपियों के क़ब्ज़े से 06 नग मैकडॉवेल्स no1 बॉटल में भरी मिलावटी मदिरा,06 नग मैकडॉवेल्स no1 बॉटल की ख़ाली शीशी ढक्कन,06 नग गोवा व्हिस्की बॉटल ख़ाली शीशी,एवम् 04 नग आफ्टरडार्क बॉटल की ख़ाली शीशी एवम् ढक्कन बरामद किया गया।आरोपियों के विरुद्ध छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 38(क) के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया।