अन्य खबर

राष्ट्रपति पदक से सम्मानित आईपीएस राजेश अग्रवाल को मटियारी ग्राम गौरव सम्मान से किया गया सम्मानित।

बिलासपुर- ग्राम पंचायत मटियारी में आयोजित श्रीमद देवी भागवत महापुराण नवाह्न यज्ञ माता चौरा के पास आयोजित मटियारी ग्राम गौरव सम्मान कार्यक्रम का आयोजन रखा गया|जिसमें अतिथि के रूप में उपस्थित स्व. श्री बद्रीप्रसाद अग्रवाल जी माता स्व श्रीमती जोगनी देवी जी के छोटे सुपुत्र राजेश कुमार अग्रवाल (IPS) के आतिथ्य में कार्यक्रम प्रारम्भ हुआ सर्वप्रथम कथा ब्यासपीठ पंडित विनय कुमार मिश्र (गुरुभाई) का युवा समिति के अध्यक्ष राममनोरथ जायसवाल(कल्लू), समिति सदस्यों और बालिका समूह के सदस्यों द्वारा पुष्पगुच्छ देकर आशीर्वाद प्राप्त किया| तत्पचात अतिथि के द्वारा ब्यासपीठ से आशीर्वाद प्राप्त करते हुए सम्माननीय राजेश अग्रवाल (IPS) का क्रमश युवा समिति, बालिका समिति, ग्राम के वरिष्ठ नागरिकों द्वारा बुके, गुलाब भेट कर स्वागत अभिनन्द किया गया| ग्राम के वरिष्ठ नागरिक समेलाल साहू द्वारा अतिथि मटियारी ग्राम गौरव राष्ट्रपति पदक से सम्माननित सम्माननीय राजेश अग्रवाल (IPS) को शाल श्रीफल स्मृति चिन्ह भेट कर अभिनन्द किया गया| अतिथि अग्रवाल जी ने अपने संबोधन में आदिशक्ति मा मरही माई के श्री चरणों मे प्रणाम करते हुए मटियारी के माटी के बारे में स्व रचित रचना का श्रीमुख से वाचन करते हुए बचपन के बीते दिनों के अनुभवों को बताते हुए अपने उदबोधन को विराम देते हुए,ग्रामवासियो के साथ समूह फ़ोटो के साथ अभिनन्द कार्यक्रम का समापन हुआ| अभिनंदन कार्यक्रम में कौशल यादव, पुनिराम यादव, अंजनी जायसवाल, हरगोविंद जायसवाल,श्यामलाल जायसवाल, देवमन जायसवाल, संजय गुप्ता(डब्बू)शत्रुहन रजक,सौरभ जायसवाल , प्रमोद कुमार पाण्डेय,कृष्ण कुमार यादव, शुकदेव तिवारी, आशीष यादव, सनत यादव, धनंजय बघेल, नीतीश बघेल,छोटा जायसवाल, धनेश यादव,राजकुमार गोवाड़ा,रामपुरी गोस्वामी, ननकी यादव,सुनील शिकारी,देवदत्त यादव, देवराज यादव, उतेन्द्र यादव,चिंताराम गोस्वामी, जगमोहन गंधर्व

Jitendra Dadsena

100% LikesVS
0% Dislikes

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button